Friday , December 13 2024 9:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरूख की फिल्म ‘रईस’ को लेकर बोले राकेश रोशन

शाहरूख की फिल्म ‘रईस’ को लेकर बोले राकेश रोशन

11
बॉलीवुड के दो बड़े बैनरों की फिल्में ‘काबिल’ और ‘रईस’ इस महीने एक साथ 25 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों की कहानियों से ज्यादा चर्चा इस क्लैश को लेकर है। फिलहाल दोनों फिल्मों की टीमें प्रमोशन में जुटी हैं। हालांकि, ‘काबिल’ के निर्माता राकेश रोशन ने दोनों फिल्मों की टक्कर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं इसे इगो का क्लैश मानता हूं। जाहिर है उन्होंने बिना किसी का नाम लिए ही क्लैश के लिए ‘रईस’ की टीम को जिम्मेदार ठहराया।

सूत्रोंम के अनुसार राकेश रोशन ने कहा ‘फिलहाल फिल्म का प्रमोशन तो जैसा प्लान किया था बिल्कुल वैसा ही चल रहा है, रही बात ‘रईस’ के साथ ‘काबिल’ के क्लैश की तो मैं इसे किसी फिल्म की नहीं बल्कि इगो की क्लैश मानता हूं। पहले हम ‘काबिल’ को नवम्बर में रिलीज करने वाले थे, लेकिन उस वक्त काफी फिल्में आ रही थीं और मैं इस बात का पूरा ख्याल रखता हूं कि किसी की भी मेहनत बर्बाद ना हो।’

राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘जब मैंने अपनी फिल्म की डेट जनवरी में अनाउंस की थी। उस वक्त कोई भी फिल्म इस महीने के लिए घोषित नहीं की गई थी। हमारी फिल्म के बाद किसी और का फिल्म अनाउंस होना दोनों ही फिल्मों का नुकसान है।’