पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा कई घंटों पर अंधेरे में डूबा रहा। शॉर्ट सर्किट के कारण गुरुवार शाम को अचानक एयरपोर्ट की बिजली चली गई। जिसके चलते एयरपोर्ट के कई हिस्सों में रातभर में ही अंधेरा छाया रहा। सिविल एविएशन अथॉरिटी (पीसीएए) के प्रवक्ता के मुताबिक, शाम 5 बजे पावर टनल बेसमेंट टर्मिनल बिल्डिंग के पास शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे एयरपोर्ट पर बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होते ही एयरपोरेट के कर्मचारी बिजली बहाल करने के लिए जुट गए। करीब 5 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, डोमेस्टिक सेटैलाइट एरिया को छोड़कर ज्यादातर जगहों पर कुछ समय बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई और ऑपरेशनल लाइटें भी रात में ही काम करने लगीं लेकिन कुछ हिस्सा देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा। सीएए प्रवक्ता के मुताबिक, जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम को कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी हालांकि फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन बिना किसी व्यवधान के चल रहा है।
26 उड़ानें करनी पड़ीं रद्द – पीसीएए प्रवक्ता ने कहा कि अचानक बिजली गुल होने की वजह से गुरुवार शाम को हवाईअड्डे के परिचालन पर असर पड़ा। बिजली गुल होने से शाम को चेक-इन और आव्रजन काउंटरों पर लंबी कतारें और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। छह अंतरराष्ट्रीय और 20 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। पीसीएए ने अपने बयान में कहा कि हम सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। हमारी टीमें तत्काल आधार पर आपूर्ति बहाल करने पर काम कर रही हैं।
Home / News / बिजली गुल होने से अंधेरे में डूबा कराची का जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 26 फ्लाइट करनी पड़ीं कैंसिल