Friday , August 8 2025 10:28 PM
Home / News / याह्या सिनवार का घर बना हमास-आईडीएफ की लड़ाई का मैदान, क्या अब आखिरी मोर्चे की तरफ बढ़ रहा इजरायल

याह्या सिनवार का घर बना हमास-आईडीएफ की लड़ाई का मैदान, क्या अब आखिरी मोर्चे की तरफ बढ़ रहा इजरायल


गाजा: इजरायल की सेना गाजा पट्टी में लगातार अपना अभियान बढ़ा रही है। वह हमास के गढ़ खान यूनिस तक पहुंच गई है। आईडीएफ ने शुक्रवार को बताया है कि उसकी मैगलन इकाई के सैनिकों और शिन बेट कर्मियों की खान यूनिस में हमास के आतंकवादियों से लड़ाई हुई है। ये वही जगह है, जहां गाजा हमास चीफ याह्या सिनवार पला बढ़ा है और और हाल के सालों में वह यहीं रहता था। युद्ध शुरू होने के बाद आईडीएफ के एक हवाई हमले में सिनवार के इस घर को ध्वस्त कर दिया गया था। अब इस घर के मलबे पर इजरायली सेना और हमास के लड़ाके आमने-सामने हैं।
आईडीएफ ने कहा है खान यूनिस में लड़ाई के दौरान इजरायली सैनिकों ने हमास के खई लड़ाकों को मार गिराया। आईडीएफ को एक लंबी दूरी की तोपखाने बैरल और कई शाफ्ट भी यहां मिले हैं। इसके अलावा इजरायली सुरक्षा बलों को उत्तरी खान यूनिस ब्रिगेड के रॉकेट समूह के प्रमुख के घर पर छापेमारी के दौरान हथियार और खुफिया सामग्री बरामद हुई है। इन सभी स्थानों को आईडीएफ ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। माना जा रहा है कि जल्दी ही पूरे क्षेत्र पर इजरायल का नियंत्रण हो सकता है।
सुरंगों से हो रहा है इजरायली सेना पर हमला – आईडीएफ ने बताया है कि हमास के आतंकवादी लड़ाई में सुरंगों का सहारा ले रहे हैं। आतंकी आरपीजी के साथ सुरंग से निकलते हैं और हमला करते हैं। इजरायली सैनिकों ने खान यूनिस के पास सुरंग से निकल रहे एक आतंकवादी दस्ते की पहचान की। इन आतंकवादियों में से एक ने आरपीजी का इस्तेमाल किया और इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया। आरपीजी को फायर करने से पहले। आईडीएफ और शिन बेट ने इसक जवाब देते हुए आतंकवादी को मार गिराया।