अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की कार को रविवार रात एक एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। ये तब हुआ जब राष्ट्रपति बाइडेन विलमिंगटन डेलावेयर में अपने कैंपेन कार्यालय से निकल रहे थे। बाइडेन के साथ उनकी पत्नी, फर्स्ट लेडी जिल भी मौजूद थीं। हालांकि बाइडेन और जिल को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि गलती से कार सवार ने राष्ट्रपति के काफिले के वाहन को टक्कर मारी थी। हालांकि इस घटना से कुछ समय के लिए उपापोह क स्थिति जरूर पैदा हो गई थी।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि बाइडेन से लगभग 130 फीट (40 मीटर) दूर एसयूवी ने दूसरे वाहन को टक्कर मारी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति को एक दूसरे वाहन में बिठाया और उन्हें विलमिंगटन शहर की इमारत से दूर ले जाया गया। बताया गया है कि अपने कैंपेन ऑफिस से निकलने के बाद राष्ट्रपति और प्रथम महिला ने कर्मचारियों के साथ डिनर किया था। ऐसे में काफी लोग यहां जमा थे, तभी अचानक एक कार आकर काफिले से भिड़ गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही इस कार को घेर लिया और वहां से ले गए।
अमेरिका में अगले साल होने हैं चुनाव – अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी संभावित कैंडिडेट चुनाव की तैयारियों में जुटने लगे हैं। बाइडेन भी 2024 के लिए चुनाव अभियान मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे थे। बाइडेन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी एक बार फिर से अमेरिका की सत्ता में लौटने की कोशिश में है। वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं। दोनों ओर से दौरे करने और रैलियां आयोजित करने का काम भी शुरू हो गया है।
Home / News / अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले के वाहन को कार ने मारी टक्कर, पत्नी जिल भी थीं साथ