Saturday , December 27 2025 4:21 AM
Home / News / अमेरिका में दो अलग-अलग जगह भूकंप के मामूली झटके, कोई हताहत नहीं

अमेरिका में दो अलग-अलग जगह भूकंप के मामूली झटके, कोई हताहत नहीं


अमेरिका में हवाई के बिग आइलैंड और सिएटल के पश्चिमोत्तर में ओलंपिक पेनिन्सुला में भूकंप के झटके महसूस किए गए और इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हवाई में शनिवार शाम और वाशिंगटन के ओलंपिक पेनिन्सुला में रविवार सुबह भूकंप आया।
हवाई द्वीप के दक्षिण पूर्वी तट के पास शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे आए भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा सुनामी चेतावनी प्रणाली के अनुसार, इस भूकंप से सुनामी आने का खतरा नहीं है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, इसके कुछ ही घंटों बाद रविवार सुबह सात बजे पुगेट साउंड इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप 4.0 तीव्रता का था और इसका केंद्र सिएटल के उत्तर -पश्चिम से 25 मील (40 किलोमीटर) उत्तर -पूर्वी ओलंपिक प्रायद्वीप में था।