Wednesday , October 23 2024 5:24 PM
Home / Sports / मुनरो के तूफान में उड़ा बंगलादेश

मुनरो के तूफान में उड़ा बंगलादेश

12
माउंट मोंगनूई: कॉलिन मुनरो (54 गेंदों पर 101) रन की विस्फोटक पारी और टॉम ब्रूस (नाबाद 59) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को यहां दूसरे ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबल में 47 रनों से पीटकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अपराजेय बढ़त कायम कर ली।

मुनरो अपनी इस बेमिशाल पारी के दम पर पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम तथा ओनर मार्टिन गुप्तिल के साथ न्यूजीलैंड की तरफ से ट्वंटी-20 में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। 29 वर्षीय मुनरो का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर 73 रन था। बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और एक समय उसका यह निर्णय सही भी लग रहा था जब उसने मेजबान टीम के 46 रन तक 3 विकेट झटक लिए थे। ओपनर ल्यूक रोंची शून्य ,कप्तान केन विलियम्सन 12 रन तथा कोरी एंडरसन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मुनरो ने इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूस के साथ तेज गति से खेलते हुए न केवल अपने विकेट बचाए रखा बल्कि मात्र 11.1 ओवर में 123 रनों की साझेदारी कर ली। मुनरो ने 54 गेंदों में 7 चौके तथा सात छक्के उड़ाए। वह टीम के 169 के स्कोर पर रूबल हुसैन का शिकार बने। ब्रूस 59 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने 39 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया।