Friday , August 8 2025 3:17 PM
Home / News / NASA ने अपने लिए चुने BTS के ये तीन गाने, मून मिशन पर बजेगा RM का सोलो सॉन्ग ‘मूनचाइल्ड’

NASA ने अपने लिए चुने BTS के ये तीन गाने, मून मिशन पर बजेगा RM का सोलो सॉन्ग ‘मूनचाइल्ड’


बीटीएस को लेकर लोगों की दीवानगी अब और बढ़ने वाली है। BTS ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने साल 2024 के अपने मून मिशन के लिए बीटीएस की तीन गानों को चुन लिया है। इन 3 ट्रैक में से एक है आरएम का सोलो सॉन्ग ‘मूनचाइल्ड’ और इस तरह से वो ऐसे इकलौते के-पॉप सिंगर बन चुके हैं जिनका सोलो सॉन्ग इस मिशन पर बजाया जाएगा और इसी के साथ RM ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है।
जी हां, RM का सॉन्ग ‘Moonchild’ अब K-pop का पहला सोलो ट्रैक बन चुका है जिसे नासा के आउटर स्पेस में मून मिशन के दौरान बजाया जाएगा। बता दें कि नासा इस वक्त अपोलो 11 की 50वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए अपने अगले मून मिशन की तैयारी में है।
नासा ने स्पेशल प्लेलिस्ट ‘मून ट्यून्स’ तैयार किया है – जैसे ही RM और BTS के साथ NASA के जुड़ने की खबर वायरल हुई फैन्स सोशल मीडिया पर कोरियन पॉप्युलर म्यूजिक बैंड को बधाई दे रहे हैं। लोगों ने कहा है कि उन्हें कोरियन पॉप बैंड पर गर्व है। वहीं एक ने कहा है Mikrokosmos ये डिजर्व करता है।