
बांग्लादेश में चुनाव से पहले एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। रविवार को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले राजधानी ढाका के गोपीबाग में एक ट्रेन में आग लग गई। इसमें कम से कम पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की रात स्थानीय समय के मुताबिक 9:05 बजे आग लग गई। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कुछ भारतीय भी सवार थे।
कथित तौर पर ट्रेन में जानबूझकर आग लगाई गई है, जो चुनाव से पहले हिंसा को दिखाता है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रमुख अनवर हुसैन ने कहा कि हमें संदेह है कि आग की घटना तोड़फोड़ के बाद हुई। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां 10:20 बजे आग बुझाने में कामयाबी रही। ट्रेन के पांच डिब्बों में उपद्रवियों की तरफ से आग लगाई गई। इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी।
भारत से पहुंचे पर्यवेक्षक- बांग्लादेश में रविवार को होने वाले आम चुनाव की निगरानी के लिए भारत से तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक शुक्रवार को ढाका पहुंचे। मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने चुनाव का बहिष्कार किया है और वह 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का आह्वान कर चुकी है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ढाका पहुंचा, जबकि विभिन्न देशों के 122 अन्य पर्यवेक्षक सात जनवरी को होने वाले मतदान से पहले यहां आने वाले है। संयुक्त राष्ट्र ने चुनाव पर बारीकी से नजर रखने की बात कही है।
73 विदेशी पत्रकारों को मान्यता – विदेश सचिव मसूद बिन मोमिन ने बृहस्पतिवार देर रात संवाददाताओं से कहा, ‘अब तक 60 विदेशी पर्यवेक्षक या विशेषज्ञ यहां आ चुके हैं और कुल मिलाकर 127 के आने का कार्यक्रम है। इसके अलावा, 73 विदेशी पत्रकारों को मान्यता प्राप्त हुई है और उनमें से 17 पहले ही आ चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक राजधानी ढाका और देश में अन्य जगहों पर चुनावों की निगरानी करेंगे। अन्य चुनाव पर्यवेक्षकों में यूरोपीय संघ, राष्ट्रमंडल, अमेरिका स्थित इंटरनेशनल रिपब्लिकन इंस्टीट्यूट (आईआरआई) और नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट (एनडीआई), साउथ एशिया डेमोक्रेटिक फोरम (एसएडीएफ) और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के सदस्य शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि संयुक्त राष्ट्र ‘(चुनाव) प्रक्रिया पर करीबी नजर रख रहा है, और हमें उम्मीद है कि सभी चुनाव पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से होंगे।’
Home / News / बांग्लादेश में चुनाव से पहले बड़ा हादसा, राजधानी ढाका में जली ट्रेन, पांच लोगों की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website