
ब्रिटेन में वेस्ट मिडलैंड्स में सिखों को ” जान के खतरे” की चेतावनी जारी की गई है। मिडलैंड में सिखों को हत्या की धमकियां मिलने के बाद उनमें भय व्याप्त है। खालिस्तान अलगाववादी प्रचारकों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच ब्रिटिश पुलिस ने इन धमकियों जिसे उस्मान चेतावनी भी कहा जाता है, को लेकर सतर्क रहने की सलाह जारी की है।
एक परिवार के तीन सदस्यों को मार्च में वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस से उस्मान चेतावनी मिली, जिसका अर्थ है कि मौत की धमकी या हत्या के जोखिम की खुफिया जानकारी लेकिन गिरफ्तारी को उचित ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि चेतावनियाँ, जो एक हाई-प्रोफाइल मामले के नाम पर हैं, क्यों जारी की गईं। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा: “हमें जानकारी मिली है कि एक परिवार के सदस्यों को जान का खतरा हो सकता है। एक सिख शख्स जिसके भाई को पिता को उस्मान नोटिस मिला है, ने यूके टाइमस को बताया कि शुरुआत में ये वेस्ट मिडलैंड्स में धार्मिक कट्टरपंथी के द्वारा भेजा गया लगा, लेकिन ये निज्जर और पन्नू के केस से जुड़ा मामला है। इसके साथ ही लगता है कि ये प्रो खालिस्तानी अवतार सिंह खांडा के जहर देने से भी जूड़ा है। उन्होंने आशंका जताई कि “इसमें भारत सरकार का हाथ हो सकता है।”
फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन ने की यूके सरकार की आलोचना की – हालांकि, एक सिख का मानना है कि ये धमकियां ब्रिटेन के एक कट्टरपंथी सिख संगठन से आईं और इसमें भारत सरकार की कोई भागीदारी नहीं थी। रविवार को फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन (एफएसओ) की एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें ब्रिटेन में सिख कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के खतरे को सुनिशि्चित करने में विफल रहने और भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से अंतरराष्ट्रीय दमन की निंदा न करने के लिए यूके सरकार की आलोचना की गई। एक अन्य प्रस्ताव पारित कर उसमें सिख नेताओं से आग्रह किया गया कि वे ब्रिटेन के राजनेताओं को गुरुद्वारों में तब तक बोलने की अनुमति न दें, जब तक कि वे सार्वजनिक रूप से “प्रवासी भारतीयों में सिख कार्यकर्ताओं के भारत सरकार के अंतरराष्ट्रीय दमन” की निंदा नहीं करते।
Home / News / ब्रिटेन में सिखों को मिल रही हत्या की “उस्मान चेतावनी”, खालिस्तान समर्थकों को सता रहा भारत से डर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website