
पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए हैं। इस कारण 9 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले ईरान की ओर से पाकिस्तान के बलूचिस्तान पर हमला किया गया था। ईरान के हमले से नाराज पाकिस्तान ने अपने राजदूतको वापस बुला लिया था। अब ईरान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के हमलों पर अपना बयान दिया है। विदेश मंत्रालय ने इसे असंतुलित और अस्वीकार्य ड्रोन हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है।
ईरान ने कहा, ‘इस्लामी गणतंत्र ईरान का विदेश मंत्रालय दोनों देशों की सीमा पर गैर-ईरानी ग्रामीणों पर पाकिस्तान के असंतुलित और अस्वीकार्य ड्रोन हमले की निंदा करता है।’ आगे कहा कि ईरान दोनों देशों और पाकिस्तान की सरकारों के बीच अच्छे पड़ोसी और भाईचारे की नीति का पालन करता है। हम पाकिस्तान और ईरान के बीच भाईचारे के संबंधों में तनाव पैदा करने की इजाजत दुश्मन को नहीं देते। ईरान ने इसके आगे पाकिस्तान के लिए सख्त बयान दिया।
पाकिस्तान को लगाई लताड़ – विदेश मंत्रालय ने लताड़ लगाते हुए कहा कि वह अपने लोगों की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को एक रेड लाइन मानता है। दृढ़ता से उम्मीद करता है कि पाकिस्तान की मैत्रीपूर्ण और भाईचारी सरकार अपनी धरती पर आतंकी अड्डों की स्थापना और आतंकियों की तैनाती को रोकने से जुड़े दायित्वों का पालन करेगी। ईरान ने अपने बयान में स्वीकार किया कि उसने मंगलवार को एयर स्ट्राइक की थी। बयान में कहा गया कि आतंकी ईरान के खिलाफ हमले की प्लानिंग कर रहे थे। इस कारण ईरान ने ऊंचाई पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान ने कहा कि यह हमला आबादी से दूर था।
इजरायल को भी लिया निशाने पर – ईरान ने कहा कि उन्होंने आतंकियों पर हमला किया है। ये दिखाता है कि उन्हें आतंकियों और पाकिस्तान की सेना में फर्क दिखता है। इसके अलावा ईरान ने इस्लामी जगत में भाईचारे की भी बात कही। ईरान ने कहा, ‘हम अपने दुश्मनों और आतंकवादियों के सहयोगियों को इन संबंधों को तनावपूर्ण बनाने नहीं दे सकते। खासकर जब जायोनी शासन (इजरायल) के नरसंहार इस्लामी दुनिया को प्रभावित करने वाले सबसे प्रमुख मुद्दे हैं।’ पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट जैसे आतंकी संगठनों की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे ठिकानों पर सफलतापूर्वक कार्रवाई की गई।
Home / News / पाकिस्तान को भाई भी बताया और लताड़ भी लगाई, हमलों को बताया अस्वीकार्य, देखें ईरान ने क्या कहा?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website