ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस हमले की पाकिस्तान में किसी को भी उम्मीद नहीं थी। हमले ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की पोल खोल कर रख दी है। वहीं पाकिस्तान के जवाबी हमले के बाद भी पब्लिक भड़की हुई है। इस बीच पाकिस्तान में लाल टोपी के नाम से मशहूर जैद हामिद ने ईरान के हमले को बेवकूफी भरा हमला बताया। इसके साथ ही भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। जैद हामिद ने धमकी दी है कि पाकिस्तान ने अगर युद्ध किया तो ईरान का कुछ नहीं बचेगा।
लाल टोपी ने कहा कि ईरान की ओर से हुआ हमला नासमझी में हुआ है, जो नहीं होना चाहिए था। लेकिन उनके (ईरान) अंदर भी गद्दार हैं, जिन्होंने ऐसा करके ईरान की रियासत को नुकसान पहुंचाया है। ईरान अब इस हमले को डिफेंड कर रहा है, कि उसने जैश अल अदल पर हमला किया, लेकिन उसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है। अगर उसे कोई दिक्कत है तो वह पाकिस्तान से कहे और पाकिस्तान की सेना अपने इलाके में ऑपरेशन करेगी।
Home / News / पाकिस्तानी ‘लाल टोपी’ ने ईरान को दी गाजा में बदलने की धमकी, रॉकेट हमले को बताई बेवकूफी, भारत पर उगला जहर