Wednesday , October 15 2025 4:28 AM
Home / Entertainment / Bollywood / करण शर्मा संग शादी की तैयारियों से परेशान ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना, बोलीं- टेंशन से बाल सफेद हो गए

करण शर्मा संग शादी की तैयारियों से परेशान ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना, बोलीं- टेंशन से बाल सफेद हो गए


‘इश्कबाज’ फेम सुरभि चंदना की शादी होने जा रही है। जयपुर में वह बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सात फेरे लेंगी। और इसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं। वह अभी इसकी तैयारियों जुटी हैं। इस दौरान कपल भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे। यहां उन्हें पपाराजी ने स्पॉट किया। एक्ट्रेस ने अपनी शादी और उसकी तैयारियों के बारे में खुलकर बात भी की।
सुरभि चंदना ने पपाराजी से बातचीत में कहा, ‘तैयारियों कें बारे में कुछ मत पूछो। टेंशनभरा माहौल है। टेंशन की वजह से बाल सफेद हो गए हैं। शादी की तैयारियों बहुत मुश्किल होती है यार। लेकिन ठीक है। जो भी है, अच्छा है। आखिरकार हो रहा है। नागिन को अच्छा लड़का मिल गया है। सब बहुत अच्छा है।’ इसके बाद पैप्स ने कहा नागिन को नाग मिल गया और ये सुनकर एक्ट्रेस एकदम चुप हो जाती हैं।
सुरभि चंदना की शादी – सुरभि चंदना ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर करण शर्मा के साथ अपनी शादी की डेट के बारे में बताया था। बताया था कि 13 साल रिश्ते में साथ रहने के बाद अब वह एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। 1 मार्च से इनकी शादी के फंक्शन्स शुरू हो जाएंगे। हालांकि उसके पहले एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर सात फेरे लेंगी। 22 फरवरी को इनकी शादी होगी।
चांदनी चौक में सुरभि का प्री-वेडिंग शूट – ‘इश्कबाज़’, ‘नागिन 5’, ‘शेरदिल शेरगिल’, ‘कुबूल है’ जैसे शोज में काम कर चुकीं सुरभि चंदना ने पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाया है। उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिस पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया है।