Wednesday , October 15 2025 4:28 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ज्योतिका और सूर्या ने तलाक की अटकलों पर लगाया विराम, फिनलैंड की बर्फीली वादियों में यूं मना रहे हैं वेकेशन

ज्योतिका और सूर्या ने तलाक की अटकलों पर लगाया विराम, फिनलैंड की बर्फीली वादियों में यूं मना रहे हैं वेकेशन


साउथ के फेमस स्टार कपल ज्योतिका और सूर्या की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक है। उनके रिश्ते में दरार नहीं आई है और वो तलाक नहीं लेने वाले हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद ज्योतिका ने तलाक और सेपरेशन की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने पति संग फिनलैंड वेकेशन का बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
Jyotika इस समय पति सूर्या के साथ फिनलैंड में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘2024- ट्रैवल से भरा पूरा साल। जनवरी- फिनलैंड।’