
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की बलूचिस्तान में एक रैली में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।यह विस्फोट सिबी शहर में जिन्ना रोड पर उस समय हुआ जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेशनल असेंबली उम्मीदवार की एक चुनावी रैली वहां से गुजर रही थी। सिबी में जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बाबर ने चार लोगों के मारे जाने और पांच अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस हमले की जगह पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू की।
पीटीआई पार्टी ने एक बयान में कहा कि इस विस्फोट के जरिये पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन की एक चुनावी रैली पर हमला किया गया, जो निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि पीड़ित उसके कार्यकर्ता थे। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हम इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के बजाय आतंकवादियों के खात्मे पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
जेल में बंद हैं इमरान – पीटीआई के संस्थापक और सर्वेसर्वा जेल में बंद हैं। उनके चुनाव से पहले जेल से बाहर आने की उम्मीदें पार्टी कार्यकर्ताओं को थी लेकिन 30 जनवरी को अदालत पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दोनों को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गठित की गई विशेष अदालत ने गोपनीय सूचना लीक करने का दोषी पाया। इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। इससे पहले तोशाखाना मामले में भी इमरान खान को अदालत ने दोषी ठहराया था। तोशाखाना मामले में इमरान को तीन साल जेल की सजा हुई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website