अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबमा ने कहा कि आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया, जिसके लिए मैं पूरी जिंदगी आप का शुक्रगुजार रहूंगा।
वाशिंगटन। आठ साल अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने आखिरी बार अपने देश को लोगों को संबोधित किया, अपनी फेयरवेल स्पीच में भावुुक ओबमा ने कहा कि मिशेल और मुझे पिछले कुछ हफ्तों से शुभकामनाएं मिल रही हैं, आज मैं शुक्रिया आप लोगों को कहना चाहता हूं। हर दिन मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है, आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया, जिसके लिए मैं पूरी जिंदगी आप का शुक्रगुजार रहूंगा।
बराक ओबामा ने अपने कैंपेन के पॉप्युलर स्लोगन ‘yes we can’ से अपना भाषण खत्म किया। बराक ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल ओबामा का शुक्रिया अदा किया। ओबामा की पत्नी और बेटियां भावुक हुईं। मिशेल न सिर्फ मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां हैं बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं: ओबामा ओबामा ने अपनी बेटियों मालिया और साशा से कहा कि वे दयालु और अद्भुत हैं। मुझे यकीन है कि हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं |
आईएसआईएस खत्म होगा, अमेरिका के लिए जो भी खतरा पैदा करेगा, वो बचेगा नहीं। मुसलमान भी उतने ही देशभक्त हैं जितने हम : ओबामा ओसामा बिन लादेन समेत हजारों टेररिस्ट को हमने मार गिराया है। बोस्टन और ओरलैंडो में जो घटनाएं हुईं वो बताती हैं कि रेडिकलाइजेशन कितना खतरनाक है। एजेसियां इसकी जांच कर रही है। बीते 8 साल में किसी भी आतंकी संगठन ने न तो अमेरिका पर हमले की प्लानिंग और न ही हमला किया।
जो लोग देश को बांटना चाहते हैं, उनसे डेमोक्रेसी को खतरा है। अमेरिकन में बहुत ताकत है। लेकिन कभी-कभी विभाजनकारी ताकतें भी हावी होती हैं। यकीन दिलाता हूं कि मेरा एडमिनिस्ट्रेशन ट्रम्प को शांति से सत्ता ट्रांसफर करेगा। जब मैंने पोस्ट संभाली थी, तब से लेकर अमेरिका बेहतर और मजबूत हुआ है। आने वाले 10 दिन में देश एक बार फिर हमारी डेमोक्रेसी की ताकत देखेगा कि कैसे एक प्रेसिडेंट-इलेक्ट सत्ता संभालता है। लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी चीज यूनिटी बनाकर रखना होता है। यही हमें ऊपर ले जाती है। हम गिरें या उठें, हमें साथ होना चाहिए। मैंने सीखा कि बदलाव तभी आता है जब सामान्य शख्स इसमें शामिल होता है।
आपको बता दें कि ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। इसी दिन डोनाल्ड ट्रम्प नए प्रेसिडेंट के रूप में शपथ लेंगे