Wednesday , January 28 2026 6:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शादी को एक ही महीना हुआ और हेलन की बहू का अंदाज तो देखो, नूडल वाला टॉप पहनकर कर रहीं हैरान

शादी को एक ही महीना हुआ और हेलन की बहू का अंदाज तो देखो, नूडल वाला टॉप पहनकर कर रहीं हैरान


यह कहना गलत नहीं होगा कि शूरा खान ने जब से अरबाज खान से निकाह क्या किया हर जगह चर्चा बस उन्हीं की है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न मिस से मिसेज बनीं शूरा खान के बारे में हर कोई ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। यही तो एक वजह भी है कि निकाह के बाद जब शूरा खान ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी थी, तो हर कोई उनके फैशन का मुरीद हो गया था। इस दौरान उन्होंने अपने लुक को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने अपने लिए बोल्ड रेड कलर का बॉस लेडी अटायर चुना था, जिसे उन्होंने इस तरह से स्टाइल किया कि उनका ओवरऑल लुक रेड कार्पेट लायक बन गया।
वहीं अब एक बार फिर शूरा खान ने अपने लुक का दमखम दिखा दिया है। लेकिन इस बार उनके अंदाज और मिजाज पूरी तरह से बदले-बदले नजर आ रहे हैं। दरअसल, अरबाज और शूरा की शादी को अभी सिर्फ 1 महीना ही बीता है, लेकिन वो बोल्ड बाला बनकर सबके सामने आ चुकी हैं। जी हां, खान परिवार की नई-नवेली दुल्हन शूरा खान को जब बीते दिन मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया, तो उन्हें ऐसे कपड़े पहनते देखा गया, जिसमें वह न काफी अलग लग रही थीं बल्कि उनकी अपीरियंस मलाइका तक की याद दिला रही थी। (सभी तस्वीरें- योगेन शाह)
शूरा खान ने चुना हॉट लुक – दरअसल, घर से बाहर निकलीं शूरा खान ने इस दौरान टू पीस सेपरेट्स सेट्स कैरी किया था, जिसमें नूडल स्ट्रैप्स के टॉप के साथ आजकल ट्रेंड में चल रही जींस टीमअप की थी। यह कॉम्बिनेशन ऐसा था, जो उन्हें देखते ही सुपर गॉर्जियस लुक दे रहा था।
इस टॉप की नेकलाइन डीप U शेप में रखी थी, जिसकी वजह से न केवल उनका फिगर बल्कि उनकी सुराहीदार गर्दन और कॉलर बोन भी एकदम बढ़िया से फ्लॉन्ट हो रही थी।
जींस भी पहन डाली स्टाइलिश वाली – हसीना के इस टॉप में स्ट्रैचेबल मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से इसकी बॉडी फिटिंग क्लासी लग रही थी। इस टॉप को वेअर करते हुए शूरा खान ने ब्लू डेनिम पेयर की थी। कार्गो पैटर्न वाली ये डेनिम फ्लेयर्ड फॉर्म में थी, जोकि ओवरऑल लुक को कूल बना रही थी।
साथ ही वेस्ट लाइन फ्लॉन्ट करने के लिए उन्होंने टॉप को टक इन किया हुआ था, जोकि ओवरऑल लुक में जबरदस्त तरीके से टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करता दिख रहा था।
लुक में भी नहीं छोड़ी कसर – हॉट एलिमेंट से भरे इन कपड़ों के साथ शूरा ने न्यूड टोन वाली हील्स मैच की थी, जोकि उनकी हाइट को ग्रेसफुल बनाती दिख रही थीं। वहीं लुक स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने लाइट जूलरी एक्सेस की थी, जिसके साथ अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की थी। उन्होंने गले में सिंपल गोल्डन चेन पहनी थी, जिसके साथ कानों में इयरिंग्स देखे जा सकते थे। वहीं उन्होंने फेस पर डेवी फाउंडेशन-लाइट पिंक आई-शैडो, पीच लिप्स, रोजी चीक्स और बालों को हाफ पोनी में स्टाइल किया था।
खैर, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अपनी टोंड बॉडी का शो ऑफ करने के लिए उन्होंने जिन कपड़ों को वेअर किया था, वो सिटी लुक के हिसाब से एकदम किलर लग रहे थे।