Wednesday , January 28 2026 6:28 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे सड़क पर भीख मांगते दिखे! खौफनाक चेहरा देख डर से चीख पड़ी महिला!

‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे सड़क पर भीख मांगते दिखे! खौफनाक चेहरा देख डर से चीख पड़ी महिला!


रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे इन दिनों अपने डांस का जलवा दिखा रहे हैं, ‘झलक दिखला जा’ में नजर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने प्रोस्थैटिक मेकअप की मदद से अपना लुक बदलने की ठानी और निकल गए सड़कों पर भीख मांगने। उनका खौफनाक चेहरा देखकर किसी की डर के मारे चीख निकल गई तो किसी ने हेल्प करके दिल भी जीत लिया।
झलक दिखला जा 11: परफॉर्मेंस के लिए भूत बने शोएब इब्राहिम, एक्ट के बीच में बिगड़ी हालत, चौंक गईं मलाइका अरोड़ा
खौफनाक चेहरा देख डरे लोग! – अपना लुक बदलने के बाद शिव ठाकरे सीधे सड़कों पर चले जाते हैं। वो ऑटो वालों के पास जा-जाकर भीख मांगते हैं। उन्हें शोरूम के बाहर से ही गार्ड भगा देता है। एक महिला तो उन्हें देखकर बुरी तरह डर जाती हैं और चिल्लाने लगती हैं। फिर आखिरी में एक ऑटो ड्राइवर पैसे देकर सबका दिल जीत लेते हैं।