
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है इस समय उनका देश कर्ज में डूबा है और खराब आर्थिक हालत से जूझ रहा है। मुइज्जू ने कहा कि उनको देश की खस्ता आर्थिक स्थिति पूर्व सरकारों से विरासत में मिली है। ऐसे में अर्थव्यवस्था के बारे में वह जनता को गुमराह नहीं करना चाहते। फिलहाल आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और देश पर भारी कर्ज को देखते हुए इस समय कोई नई विकास परियोजना शुरू नहीं की जा सकती। मुइज्जू ने देश की अर्थव्यवस्था की वास्तविक स्थिति का खुलासा ऐसे समय किया है, जब उन पर रुकी हुई विकास परियोजनाओं को शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा है।
मुइज्जू ने गुरैधू में कहा, केवल सरकारी ऋण ही नहीं बल्कि राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों की उधारी भी बहुत ज्यादा है। मैं सतत विकास को उसके वास्तविक अर्थ में लाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहा हूं। अगर मैं वास्तविकता पर विचार किए बिना पहले की तरह बढ़ता हूं तो यह कुछ ऐसा नहीं होगा जो परिणाम दे सके। मुझे लगता है कि अगले दो महीने सबसे कठिन होंगे। यह सबसे महत्वपूर्ण समय है। जुलाई के बाद यह बहुत आसान हो जाएगा। हम आय अर्जित करने के लिए आवश्यक काम अभी से शुरू कर रहे हैं।
चीन से मिलेगा मालदीव को कर्ज? – मुइज्जू ने कहा कि विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए हम कर्ज का प्रबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं और अधिक विकास परियोजनाएं चलाना चाहता हूं लेकिन बजट की वजह से हम सभी रुकी हुई परियोजनाओं को शुरू नहीं कर सकते हैं और एक साथ नई परियोजनाएं शुरू नहीं कर सकते हैं। मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा, हम लोगों से यह नहीं कह सकते कि वह एक ही समय में सभी के अनुरोधों को पूरा करेंगे। जो अर्थव्यवस्था हमें विरासत में मिली है वह खराब स्थिति में है। कर्ज के स्तर के कारण हमें उपाय करने की जरूरत है। हमने इसे ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है।
Home / News / कर्ज में डूबे मालदीव की आर्थिक हालत हुई खराब, मुइज्जू बोले- विकास परियोजनाओं के लिए बजट ही नहीं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website