
कुआलालुंपुर:मनीला में इस महीने आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2016 के फाइनल में 20 वर्षीय सिख लड़की मलेशिया का प्रतिनिधित्व करेगी।किरनमीत कौर बलजीत सिंह जस्सल ने वर्ष 2016 में मिस यूनिवर्स मलेशिया का खिताब जीता था।किरण का परिवार दशकों पहले मलेशिया चला गया था।उनका परिवार सेलांगर राज्य के सुबांग जाय उनगरीय इलाके में रहता है।
मीडिया की खबर के मुताबिक उनकी मां ने वर्ष 2015 में क्लासिक मिसेज मलेशिया का खिताब जीता था।उनकी बहन रणमीत भी सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी हैं।रिपोर्ट के मुताबिक जस्सल बहनें वर्ष 1994 की विश्व सुंदरी एेश्वर्या राय और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की प्रशंसक रही हैं और उन्हीं को अपना आदर्श मानकर बड़ी हुई हैं।इस महीने की 20 तारीख को फिलिपींस के मनीला में 65वें मिस यूनिवर्स 2016 के फाइनल का आयोजन किया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website