Friday , August 8 2025 1:25 PM
Home / News / जापान में एक बार फिर हिली धरती, कोई हताहत नहीं

जापान में एक बार फिर हिली धरती, कोई हताहत नहीं


जापान के ज्वालामुखी द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। जापान के ज्वालामुखी द्वीप समूह में भूकंप के तेज झटके महसूस हुये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सोमवार को बताया कि स्थानीय समयानुसार, करीब 11:19 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र, जमीन से 249.8 किमी की गहराई में 22.03 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 142.75 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।