Tuesday , October 14 2025 11:47 PM
Home / Entertainment / Bollywood / नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी से हटाए गए इंदिरा गांधी और नरगिस दत्त के नाम, कुल मिलाकर हुए ये 12 बड़े बदलाव

नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी से हटाए गए इंदिरा गांधी और नरगिस दत्त के नाम, कुल मिलाकर हुए ये 12 बड़े बदलाव

’70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022′ के नियमों में बदलाव किए गए हैं। अब इस साल से होने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अलग तरह से होंगे। नए नोटिफिकेशन में बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त के नाम हटा दिए गए हैं। इसके अलावा भी कई बदलाव हुए हैं, आइए बताते हैं।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के नियमों में बदलाव के बाद मंगलवार को बताया गया कि आने वाले नेशनल अवॉर्ड में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। ‘डायरेक्टर के बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए इंदिरा गांधी अवॉर्ड’ का नाम बदलकर ‘डायरेक्टर की बेस्ट डेब्यू फिल्म’ कर दिया गया है। इसी तरह, ‘राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड’ को अब ‘राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली बेस्ट फीचर फिल्म’ कहा जाएगा। दिवंगत प्रधानमंत्री और महान एक्ट्रेस के नाम को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के लिए हटाया गया है। इसके साथ ही, कुल मिलाकर 12 बदलाव किए गए हैं।
’70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 के नियम’ में किए जाने वाले ये बदलाव सूचना और प्रसारण मंत्रालय सजेस्ट करता है। इन बदलावों में दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित नकद पुरस्कारों में बढ़ोतरी और कई पुरस्कारों को शामिल किया गया है। समिति के एक सदस्य ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘समिति ने महामारी के दौरान परिवर्तनों पर विचार-विमर्श किया। इन बदलावों को करने का फैसला लिया गया है।’