Tuesday , October 14 2025 11:05 PM
Home / Off- Beat / शख्‍स ने लॉटरी में जीते 28 अरब रुपए, पल भर में एक गलती से हो गया कंगाल

शख्‍स ने लॉटरी में जीते 28 अरब रुपए, पल भर में एक गलती से हो गया कंगाल


एक गलती इंसान के हाथ से उसकी जिंदगी की खुशियों को किस तरह छीन लेती है इसकी ताजा मिसाल सामने आई है। क‍िस्‍मत साथ दे तो इंसान दुनिया पर राज कर सकता है और न दे तो राजा भी रंक बन जाता है। यही हुआ एक शख्‍स के साथ जिसने लॉटरी में 28 अरब रुपए तो जीते लेकिन एक भूल के कारण सारे पैसे उसके हाथ से निकल गए। न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन चीक्‍स नाम का यह शख्‍स पॉवरबॉल लॉटरी खेलता था और अपने पर‍िवार की जन्‍मत‍िथ‍ि का उपयोग करके टिकट के नंबरों का चयन करता था।
इस बार भी उसने ऐसा ही क‍िया।अगले ही दिन जब उसने डीसी लॉटरी का रिजल्‍ट देखा तो खुशी में झूम उठा।340 म‍िल‍ियन डॉलर यानी 28 अरब रुपयों का मेगा जैकपॉट उसके हाथ लगा था। क्‍योंक‍ि उसके नंबर वेबसाइट पर घोषित रिजल्‍ट में दिए गए नंबरों से मेल खा रहे थे। चीक्‍स ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था क‍ि मैं अरबपत‍ि बन गया था। चीक्‍स के अनुसार उसने सबसे पहले अपने मित्र को फोन किया और र‍िजल्‍ट की एक फोटो लेने को कहा। तीन दिन तक वेबसाइट पर उसके लॉटरी नंबर ही जैकपॉट विनर के रूप में दिखाए गए। मगर अगले दिन जब लाइव प्रसारण किया गया तो नंबर बदल दिए गए।