Sunday , December 21 2025 8:07 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ट्विंकल खन्ना पर बुरी तरह बरसीं कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने पॉलीथिन बैग से की थी पुरुषों की तुलना

ट्विंकल खन्ना पर बुरी तरह बरसीं कंगना रनौत, एक्ट्रेस ने पॉलीथिन बैग से की थी पुरुषों की तुलना


कंगना रनौत ने अक्षय कुमार की पत्नी और राइटर ट्विंकल खन्ना को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ट्विंकल ने पुराने इंटरव्यू में पुरुषों को पॉलिथीन बैग से कंपेयर किया और इसी पर कंगना भड़कीं। कंगना ने ट्विंकल को नेपो किड कहा और बोलीं कि उन्हें सोने की थाली में सजाकर करियर मिला।
कंगना रनौत हाल ही ट्विंकल खन्ना पर बरस गईं और उन्हें उनके एक पुराने बयान के कारण निशाने पर ले लिया। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना किसी भी मुद्दे या किसी भी सिलेब्रिटी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। और इस बार उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने ट्विंकल को उनके उस बयान के लिए खरी-खोटी सुना दी, जिसमें उन्होंने पुरुषों की पॉलीथीन बैग से तुलना की थी।
कंगना रनौत ने ट्विंकल खन्ना पर निकाला गुस्सा, किया यह पोस्ट – कंगना ने लिखा, ‘आखिर ये विशेषाधिकार प्राप्त लोग क्या हैं, जो अपने मर्दों को पॉलिथीन बैग कहते हैं। क्या ये कूल दिखने की कोशिश कर रहे हैं? चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए नेपो किड्स को सोने की थाली में फिल्मी करियर दिया गया, लेकिन वो इसके साथ न्याय नहीं कर सके। कम से कम वो मातृत्व की निस्वार्थता में ही कुछ खुशी और पूर्णता तलाश लेते। लेकिन यह भी उनके लिए एक अभिशाप की तरह है। वो सच में क्या बनना चाहते हैं? सब्जियां? क्या यह फेमिनिज्म है?’
ट्विंकल खन्ना के पुराने इंटरव्यू के कारण बवाल – दरअसल एक पुराने इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना से पूछा गया था कि उन्हें कैसे अहसास हुआ कि वह एक फेमिनिस्ट हैं। इसका ट्विंकल ने मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि यह उनकी मां डिंपल कपाड़िया की वजह से था। उन्होंने ट्विंकल को बड़े होने के दौरान सिखाया कि महिलाओं को पुरुषों की जरूरत नहीं है।