Saturday , December 27 2025 2:19 PM
Home / News / पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, वोटिंग से पहले ही आसिफ जरदारी की जीत लगभग तय

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, वोटिंग से पहले ही आसिफ जरदारी की जीत लगभग तय


पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों के लिए तारीखों को ऐलान हो गया है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। आयोग ने बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान नौ मार्च को होग। इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का करीब 11 साल बाद फिर से पाकिस्तान का शीर्ष संवैधानिक पद हासिल करना लगभग तय है। नए राष्ट्रपति मौजूदा राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी का स्थान लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। हालांकि वह इसके बाद भी पद पर बने हुए हैं क्योंकि नए निर्वाचक मंडल का गठन अभी तक नहीं हो सका है।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने एक नोटिस में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव नौ मार्च को नेशनल असेंबली और सभी प्रांतीय असेंबली में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, संबंधित पद के लिए उम्मीदवार शनिवार 12 बजे से पहले लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा में निर्वाचन अधिकारियों के पास नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं। ईसीपी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की छंटनी चार मार्च को की जाएगी, और इसके अगले दिन नाम वापस लिया जा सकता है।