पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को एक साल हो गए हैं। बीते मंगलवार को पहली सालगिरह के मौके पर सीमा और सचिन ने धूमधाम से जश्न मनाया। इस दौरान सीमा हैदर लाल सुर्ख जोड़े में थी तो सचिन ने काला सूट पहन रखा था। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई। जश्न के मौके पर सीमा के वकील एपी सिंह भी साथ रहे। सीमा-सचिन के जश्न की इन तस्वीरों को देखने के बाद से ही सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भड़क गया है। गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर सीमा-सचिन के जश्न को एक स्क्रिप्टेड ड्रामा बताया है और कहा है कि इसके पीछे सीमा के वकील एपी सिंह हैं। गुलाम हैदर ने ये भी कहा है कि सीमा चाहे कितने भी कोशिश कर ले वो बचने वाली नहीं है।
गुलाम हैदर ने कहा, “सीमा को ऐसी सजा मिलेगी कि वो मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेगी। गुलाम ने वकील एपी सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सब वही करा रहे हैं। वे सीमा को फंसा रहे हैं और सीमा उनके जाल में फंस रही है। सीमा को लगता है कि वकील एपी सिंह उनका भला चाहते हैं लेकिन वो सिर्फ सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं और सीमा हो रही है। एपी सिंह सीमा के लिए गड्ढा खोद रहे हैं, जिसमें सीमा का फंसना तय है।” गुलाम हैदर ने ये भी कहा कि वो अपने बच्चों को कभी नहीं छोडेगा और मरते दम तक अपने उनके लिए लड़ना जारी रखेगा।
Home / News / न सीमा हैदर बचेगी, न सचिन… गुलाम का बड़ा दावा, बता दी बच्चों के पाकिस्तान जाने की तारीख, वकील एपी सिंह पर भड़का