Friday , August 8 2025 7:13 PM
Home / News / उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चलाया टैंक, सेना को किया अलर्ट, क्या दक्षिण कोरिया पर धावा बोलने की तैयारी?

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने चलाया टैंक, सेना को किया अलर्ट, क्या दक्षिण कोरिया पर धावा बोलने की तैयारी?


उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने टैंक की सवारी की है। उत्तर कोरिया की सेना के एक अभ्यास में पहुंचे किम की एक ताजा तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो टैंक के अंदर बैठा हुआ है और अपना सिर बाहर निकाले हुए है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में जारी रिपोर्ट के अनुसार, ये एक आधुनिक टैंक है जिसे सेना में शामिल किया गया है। इस मौके पर तानाशाह किम जोंग ने इस किलिंग मशीन को चलाया। किम ने इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली टैंक बताते हुए अपने सैनिकों से युद्ध के लिए तैयार रहने को भी कहा।
क्यों ताकत दिखा रहा किम जोंग उन? – उत्तर कोरिया की सेना ने ये अभ्यास ऐसे समय में किया है जब उसके पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिकी सेना ने एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है। उत्तर कोरिया के सैन्य अभ्यास को इसी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें किम जोंग उन ने अपनी सेना की ताकत दिखाई है। ब्रिटेन स्थित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिसी स्टडीज में रक्षा विशेषज्ञ यांग ने सन अखबार से बातचीत में कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का अभ्यास तो खत्म हो गया है, लेकिन उत्तर कोरिया अभी भी इससे बाहर नहीं आ पाया है। वे शांत नहीं हो पाए हैं और अभी भी युद्ध के बारे में बात कर रहे हैं।
द्वितीय विश्वयुद्ध के खत्म होने के बात उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को दो हिस्सों में बांट दिया गया था। इसके बाद 25 जून, 1950 को उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर हमला बोल दिया था। चार सालों तक चली जंग में 25 लाख लोग मारे गए। 1953 में एक समझौते के बाद जंग भले खत्म हो गई लेकिन दोनों देशों के बीच तनाव आज तक बना हुआ है। उत्तर कोरिया ने सियोल का अपना सबसे प्रमुख दुश्मन घोषित कर रखा है।