हमास का तीसरे नंबर का नेता और डिप्टी कमांडर मारवान इस्सा इजरायल की एक स्ट्राइक में मारा गया है। अमेरिका ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। इस्सा को पिछले सप्ताह इजरायल ने एक सटीक अभियान चलाकर खत्म किया था। इसके पहले इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा था कि उसने हमास के खतरनाक आतंकी को गाजा में एक एयरस्ट्राइक के दौरान निशाना बनाया था, लेकिन उसकी मौत की पुष्टि नहीं की थी। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, “हमास का नंबर तीन मारवान इस्सा पिछले सप्ताह इजरायल के एक ऑपरेशन में मारा गया है।”
सुलिवन ने कहा कि इज़राइल ने “बड़ी संख्या में हमास की बटालियन को तोड़ दिया है और वरिष्ठ कमांडरों सहित हजारों हमास लड़ाकों को मार डाला है।” उन्होंने कहा, “बाकी शीर्ष नेता शायद हमास के सुरंग नेटवर्क के अंदर छिपे हुए हैं। जल्द ही उनका भी नंबर आएगा।” गाजा पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने अभी तक अपने टॉप कमांडर की मौत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सुरंग के अंदर बनाया गया निशाना – इजरायल की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास का सैन्य कमांडर जमीन के नीचे मौजूद सुरंग में था, जब इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक कर उसे निशाना बनाकर ढेर कर दिया। इजरायली सेना ने 11 मार्च को कहा था कि 9-10 मार्च के दौरान गाजा की एक सुरंग नेटवर्क को उसने एयरस्ट्राइक के जरिए निशाना बनाया था।
इज़राइल की सेना ने 11 मार्च को कहा कि 9-10 मार्च को मध्य गाजा में एक भूमिगत परिसर पर हवाई हमले में इस्सा को निशाना बनाया गया था, उसे इज़राइल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के योजनाकारों में से एक बताया गया था। इस्सा की मौत हमास के लिए बड़ा झटका है। इसके पहले हमास के राजनीतिक नेता सालेह अल-अरुरी को लेबनान में एक विस्फोट में मौत हो गई थी, जिसके लिए इजरायल को जिम्मेदार माना जाता है। हालांकि, इजरायल ने सीधे तौर पर हमला करने की बात स्वीकार नहीं की थी, लेकिन बाहरी देशों में होने वाले मिशन के लिए इजरायल कभी जिम्मेदारी नहीं लेता है।
कौन था मारवान इस्सा? – मारवान इस्सा हमास की मिलिट्री विंग अल कासम ब्रिगेड का कमांडर था। उसे हमास के सैन्य कमांडर दाएफ का दाहिना हाथ माना जाता था और इजरायल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर था। इजरायल ने उसे 7 अक्टूबर को हुए खौफनाक हमले का प्रमुख योजनाकार बताया है, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे। पहले इंतिफादा के दौरान इजरायल ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और 5 साल तक जेल में रखा था। एक बार फिर 1997 में फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने उसे गिरफ्तार किया था और 2000 तक बंद रखा था।
Home / News / इजरायल की बड़ी कार्रवाई, हमास के मोस्ट वांटेड कमांडर मारवान इस्सा को किया ढेर, अमेरिका ने की पुष्टि