
लॉरेंस बिश्नोई और कौशल चौधरी गैंग की आपसी दुश्मनी के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक गंभीर खुलासा किया है। इस खुलासे में कहा गया है कि देश में एक बार फिर 1990 के दशक के दाऊद इब्राहिम गैंग वाले हालात बन रहे हैं। दरअसल, एनआईए पिछले एक साल से प्रो-खालिस्तानी एलिमेंट (पीकेई) और गैंगस्टर गठजोड़ की जांच कर रही थी और अब इसे लेकर कुछ अहम जानकारियां उसके सामने आई हैं। कोर्ट में दाखिल अपनी कई चार्जशीटों में एनआईए ने साफ तौर पर कहा है कि गैंगस्टर और प्रो-खालिस्तानी एलिमेंट का बनता ये नया गठजोड़ ठीक वैसा ही है, जैसा 1990 के दशक में था। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने उस वक्त पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हाथ मिलाया था और बाद में 1993 में मुंबई में बम धमाके कराए।
ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय आतंकवादियों, गैंगस्टर सिंडिकेट और प्रो-खालिस्तानी एलिमेंट से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामलों की जांच एनआईए कर रही है और अभी तक 45 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, एक बड़ी चुनौती ये है कि कनाडा, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और यूके में इनके विदेशी हैंडलर अभी भी बड़े पैमाने पर मौजूद हैं। एनआईए ने कहा है कि इस वक्त लॉरेंस बिश्नोई गैंग और कौशल चौधरी गैंग के बीच की दुश्मनी ठीक वैसी ही है, जैसी 1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की थी।
Home / News / दाऊद गैंग की तरह देश में जड़ें जमा रहा है आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़, NIA की रिपोर्ट में डरा देने वाला खुलासा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website