Friday , August 8 2025 1:18 PM
Home / News / ये हमारे हीरो हैं… जहाज के भारतीय क्रू मेंबर की तारीफ कर रहे अमेरिकी गवर्नर, वॉर्निंग से टला बड़ा हादसा

ये हमारे हीरो हैं… जहाज के भारतीय क्रू मेंबर की तारीफ कर रहे अमेरिकी गवर्नर, वॉर्निंग से टला बड़ा हादसा


अमेरिका के मेरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में सोमवार की देर रात एक कार्गो जहाज पुल से टकरा गया। इस टक्कर से पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया। कई कारें नदी में गिर गई हैं। इस जहाज को पूरी तरह से एक भारतीय चालक दल चला रहा था। शिपिंग कंपनी मेर्स्क ने इसकी पुष्टि की है। मेरीलैंड के गवर्नर ने जहाज के क्रू मेंबर्स को ‘हीरो’ बताया है। जहाज का नाम डाली है, जिस पर सिंगापुर का झंडा लगा था। अभी भी यह साफ नहीं हो सका है कि जहाज आखिर किस कारण से ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ से टकराया। दो लोग पानी से सुरक्षित निकाले गए।
यह जहाज 300 मीटर लंबा है जो पुल के एक पायदान से टकराया। वीडियो में दिख रहा है कि किसी ताश के पत्ते की तरह यह पुल बिखर गया। पुल का एक बड़ा हिस्सा जहाज पर भी गिरा। 20 लोग पटाप्सको नदी में गिरे हैं। डाली का प्रबंधन करने वाले सिनर्जी मरीन ग्रुप के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक दल के सभी सदस्यों का पता लगा लिया गया है। इसमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है। मेरीलैंड के गवर्नर ने कहा कि चालक दल ने टक्कर की सूचना पहले ही दे दी थी। उन्होंने सभी क्रू मेंबर को हीरो बताया।
ये लोग हीरो हैं… – गवर्नर वेस मूरे ने कहा, ‘ये लोग हीरो हैं। उन्होंने कल रात लोगों की जान बचाई।’ उन्होंने कहा कि जहाज आठ समुद्री मील (14 किमी प्रति घंटे) की स्पीड से आगे बढ़ रहा था। जहाज के खंभे से टकराने से कुछ क्षण पहले ‘मेडे’ (इमरजेंसी) अलर्ट दिया गया। इससे लोगों की जान बचाने में मदद मिली, क्योंकि कुछ सड़क यातायात को तब रोका जा सका। मंगलवार को स्थानीय समय के मुताबिक 1:30 बजे जहाज पुल के खंभे से टकरा गया।
फिल्म जैसा था सीन – पुल के टूटने से सड़कों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने कहा कि टक्कर के समय पुल पर मेंटीनेस कर्मचारी थे। उन्होंने इस घटना को किसी एक्शन फिल्म के सीन की तरह बताया। उन्होंने कहा, ‘हमें प्रभावित परिवारों और लोगों के बारे में चिंता है। हम उन्हें ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।’ एक बयान में मेर्स्क ने कहा, ‘बाल्टीमोर में जो कुछ हुआ हम उससे भयभीत हैं और हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।’