चीन के इशारों पर नाचने वाले मोहम्मद मुइज्जू अब विपक्षी दल के नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी में हैं। मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के सलाहकार और पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि राजनीतिक डर वापस लौट आया है। सरकार विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी में हैं। माले में MDP अभियान कार्यक्रम में सोलिह ने सरकार पर कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा को लेकर धमकी देने और राजनीतिक गतिविधियों को रोकने के प्रयास का आरोप लगाया।
एमडीपी अध्यक्ष फैयाज इस्माइल को गुरुवार को पुलिस स्टेशन बुलाए जाने का जिक्र करते हुए सोलिह ने कहा कि यह दिखाता है कि राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। सोलिह ने कहा, ‘हम इस समय भय का सामना कर रहे हैं। राजनीतिक गतिविधियां नहीं की जा सकती। वे राजनीतिक नेताओं को पकड़ने और गिरफ्तारी की योजना बना रहे हैं। पूरी तरह से निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह देश को कई साल पीछे ले जा सकता है।
देश जा रहा 10 साल पीछे – सोलिह ने कहा कि 10 साल पहले देश की स्थिति को फिर से महसूस किया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्थिति को और खराब होने दिया गया तो देश को फिर से भय और अंधेरे में धकेल दिया जा सकता है। सोलेह ने चिंता जताते हुए कहा, ‘यह सब यहीं नहीं रुकेगा। वे जजों के पीछे जाएंगे। पुलिस कमिश्नरों को भी पकड़ लिया जाएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्वतंत्र संस्थानों को अपनी मुट्ठी में ले लिया जाएगा।’
मुइज्जू पर बोला हमला – सोलिह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से सरकार संसद के अधिकार को कमजोर करने में लगी है। उसके इरादे साफ देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संसद को शक्तिहीन बनाने की कोशिश में लगी है। सोलिह ने कहा, ‘हमें एक साथ आगे बढ़ना है। हमें मजबूती से खड़ा होना है। देश की दिशा भटक गई है और हमें आगे बढ़ना है।’ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को लेकर भी कुछ दिनों पहले सोलिह ने कहा था कि उन्हें जिद्दी रवैया अपनाना छोड़ना चाहिए और वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए पड़ोसियों के साथ बातचीत करनी चाहिए।
Home / News / मालदीव में विपक्ष को कुचलने की तैयारी में मुइज्जू, पूर्व राष्ट्रपति ने बताई साजिश, नेताओं के बाद जजों और पुलिस पर टार्गेट