Friday , December 26 2025 10:27 PM
Home / News / इजरायल को देंगे जवाब… टॉप कमांडरों की मौत के बाद भड़का ईरान, हिजबुल्लाह बोला- सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे

इजरायल को देंगे जवाब… टॉप कमांडरों की मौत के बाद भड़का ईरान, हिजबुल्लाह बोला- सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे


सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए इजरायली हमले में अपने दो टॉप सैन्य कमांडरों की मौत के बाद ईरान भड़का हुआ है। तेहरान ने कहा है कि इस हमले का इजरायल को कठोर जवाब मिलेगा। सोमवार को इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में मौजूद ईरान के वाणिज्य दूतावास को हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया था। ईरान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की मौत हो गई। इसमें उनके सहयोगी कमांडर हाजी रहीमी भी मारे गए। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और अब इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इजरायल ने अभी तक हमले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। हमले के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और गाजा की जंग बाहर जाती दिखाई दे रही है। ईरान का सहयोही हिजबुल्लाह पहले ही लेबनान के इलाकों से इजरायल पर हमले कर रहा है। अब ईरानी दूतावास पर हमले के बाद इसके ज्यादा व्यापक होने की आशंका है।
‘हम जवाब देंगे’ – ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने एक्स पर लिखा, “अत्यंत क्रूरता और सभी अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन करते हुए उन्होंने (इजरायल) मेरे घर और दूतावास के कांसुलेट को निशाना बनाया। हम जब चाहें तब जवाब देंगे।” हमले की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें ईरानी वाणिज्य दूतावास पूरी तरह से मलबे में बदला दिखाई दे रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे कांसुलेट बिल्डिंग को निशाना बनाया।
हिजबुल्लाह ने दी कीमत चुकाने की धमकी – लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने भी इजरायल को भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है। हिजबुल्ला ने एक बयान जारी कर कहा, ‘इस अपराध के लिए दुश्मन को बिना सजा दिए बिना नहीं छोड़ा जाएगा। हम इसका बदला लेंगे।’ ईरान ने बताया है कि हमले में कुल सात लोगों की मौत हुई है। रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुताबिक हमले में मारे गए पांच अन्य अधिकारी हुसैन अमान इलाही, मेहदी जलालती, मोहसिन सदागत, अली अगाबबी और अली सलेही रूजबाहनी हैं।
दुश्मन को दौड़ाकर इजरायल ने मारा, ऐसे कर दिया ढेर – हमले के बाद दमिश्क में पत्रकारों से बात करते हुए ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने कहा कि ईरानी दूतावास के बगल में स्थित वाणिज्य दूतावास की इमारत पर इजरायल के एफ-35 लड़ाकू विमानों ने 6 मिसाइलों से निशाना लगाकर हमले किए। उन्होंने आगे कहा कि “शायद यह पहली बार है जब यहूदी शासन ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईऱान दूतावास की आधिकारिक इमारत पर हमला करने की जुर्रत की है।” वहीं, हमले के बाद इजरायल ने कहा है कि वह विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं देता है।