Friday , December 26 2025 10:19 PM
Home / News / चीन ने दी सेना भेजने की धमकी तो घबराए शहबाज शरीफ, बोले- हम हर हाल में करेंगे सुरक्षा

चीन ने दी सेना भेजने की धमकी तो घबराए शहबाज शरीफ, बोले- हम हर हाल में करेंगे सुरक्षा


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा है कि उनकी सरकार देश में काम कर रहे चीनी नागरिकों की हर हाल में सुरक्षा करेगी। शरीफ का बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले खैबर पख्तूनख्वाह में आतंकी हमले में पांच चीनी इंजीनियरों की मौत को लेकर चीन भड़का हुआ है। चीन ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान को साफ कर दिया था कि अगर उससे चीनी नागरिकों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है तो वह खुद कर लेगा। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी सेना भेजना चाहता है।
आतंकी हमले में अपनों की मौत से चीन खफा – 26 मार्च को खैबर पख्तूनख्वाह के बेशम इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी से चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया था। हमले में 5 चीनी इंजीनियर और उनका एक पाकिस्तानी ड्राइवर मारा गया था। सभी चीनी नागरिक दासू हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। आतंकी हमला उस समय हुआ जब चीनी नागरिकों का दल इस्लामाबाद से दासू जा रहा था। घटना की जांच के लिए पाकिस्तान ने जांच कमेटी बनाई थी लेकिन चीन को इस पर भरोसा नहीं था और उसने अपना जांच दल भी भेजा। चीनी जांच दल ने दावा किया कि पाकिस्तान की तरफ से सुरक्षा में खामी के चलते ही आतंकियों को हमले का मौका मिल पाया।