कनाडा में गिरफ्तार की गई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एयर होस्टेस हिना सानी के बारे में नया खुलासा हुआ है। पहले दावा किया गया था कि हिना सानी जब टोरंटो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तो उनके पास से कई अवैध पासपोर्ट बरामद किए गए थे, जो उनके नहीं थे। बाद की रिपोर्ट में सामने आया था कि उनके पास से ड्रग भी बरामद किया गया, लेकिन अब कनाडा की मीडिया रिपोर्ट में इसके बारे में जो बताया गया है वो और भी हैरान करने वाला है। कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिना सानी के पास से एजेंसियों को कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी (सीबीएसए) के दो बंदरगाह स्टाम्प बरामद किए गए थे।
कनाडाई न्यूज आउटलेट नेशनल पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा अधिकारी उस देश में प्रवेश या निकास की तारीख और स्थान को चिह्नित करने के लिए रबर से बने बंदरगाह स्टाम्प का उपयोग करते हैं। रिपोर्ट में सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि 28 मार्च, 2024 को टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट अटेंडेंट को जांच के लिए भेजा गया तो उसके सूटकेस के भीतर जांच अधिकारी को दो नकली सीबीएसए पोर्ट स्टाम्प मिले।
Home / News / कनाडा में पकड़ी गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस की एक और शर्मनाक करतूत आई सामने, सूटकेस की तलाशी में हुआ खुलासा