
ईरान के चाबाहर में आतंकियों का हमला हुआ है। चाबहार ईरान का दक्षिणी शहर है, जिसके बंदरगाह को भारत ने साथ मिलकर बनाया है। लड़ाई खुफिया इमारत के आसपास हो रही है। रविवार की सुबह-सुबह चाबहार आतंकी हमले से दहल गया। इससे जुड़े वीडियो आए हैं, जिसमें गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। माना जा रहा है कि हमला बलूच विद्रोहियों ने किया है। हमले के पीछे जैश अल अदल हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हाल ही में जैश अल अदल ने ईरान में हमला किया था।
ईरान के गृह मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार की सुबह एक आतंकी समूह ने एक साथ कई हमले किए। लगभग 17 घंटों तक शहर की सड़कों पर गोलीबारी होती रही, जिसके परिणामस्वरूण 10 सुरक्षा अधिकारियों समेत 18 आतंकी मारे गए। सरकारी टेलीविजन ने सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की सड़कों पर बंदूकधारियों की भागते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। रॉकेट से लॉन्च होने वाले ग्रेनेड, गोलियां और जोरदार विस्फोटों से दोनों शहर दहल गए। 44 लोग हमले में घायल हो गए।
हफ्ते भर में दूसरा हमला – रविवार की सुबह हफ्ते भर के अंदर ईरान पर दूसरा हमला हुआ है। गुरुवार को हुए हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी जातीय बलूच समूह जैश अल-अदल ने ली थी। ईरान के उप गृहमंत्री माजिद मिरहमादी ने सरकारी टेलीविजन पर कहा था कि लड़ाई लगभग 17 घंटों तक चलती रही। उन्होंने कहा, ‘बंदूकधारी घरों में घुस गए और लोगों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हुए बंधक बना लिया। हालांकि सुरक्षाबल उन्हें बचाने में कामयाब रहे।’ उन्होंने बताया कि आतंकी विस्फोटक से भरी जैकेट पहने हुए थे। कई आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया।
ईरान में एक और बड़ा हमला, चाबहार में घुसे जैश अल-अदल के आतंकी
ईरान -इजरायल में बढ़ा तनाव – ईरानी समाचार के मुताबिक पहले हुए हमले में आतंकियों ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स से जुड़े सैन्य ठिकानों पर कब्जा करने की कोशिश की। ईरान की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके पास है। ईरान पर ये हमला तब हुआ है जब इजरायल के साथ उसका तनाव बढ़ा हुआ है। सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर सोमवार को हवाई हमला किया गया। इस हमले में ईरान के तीन वरिष्ठ कमांडर समेत चार अधिकारी मारे गए। ईरान ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है।
Home / News / ईरान के चाबहार में आतंकियों ने बोला हमला, एक ही हफ्ते में दूसरा अटैक, खुफिया इमारत को बनाया जा रहा निशाना
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website