इस्लामाबाद: पाकिस्तान की कंगाली के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के दौरे पहुंचे हैं। रमजान के पवित्र महीने में सऊदी अरब पहुंचे शहबाज शरीफ ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की। पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक संयुक्त बयान जारी किया है जिसमें 5 अरब डॉलर के निवेश के पहले पैकेज को देने में तेजी लाने पर सहमति जताई गई है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने का कोई ठोस वादा नहीं किया। इससे पहले सऊदी अरब ने वादा किया था कि वह पाकिस्तान की आर्थिक रूप से मदद करेगा। इमरान खान सरकार के सत्ता से बाहर जाने के बाद यह सऊदी प्रिंस और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच पहली मुलाकात थी।
सऊदी अरब ने अभी निवेश की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन पिछले साल पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम अनवार उल हक काकर ने ऐलान किया था कि सऊदी सरकार 2 से 5 साल के अंदर 25 अरब डॉलर का निवेश विभिन्न सेक्टर में करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण की प्रक्रिया को फिर से शुरू करेगी। इस मुलाकात के दौरान सऊदी प्रिंस ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी। काकर ने बताया था कि सऊदी अरब खनन, कृषि और सूचना तकनीक सेक्टर में निवेश करेगा। पाकिस्तान चाहता है कि सऊदी अरब उनके देश में विदेशी निवेश को बढ़ाए।
सऊदी अरब ने पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए अरबों डॉलर का लोन पहले ही दे रखा हुआ है। पाकिस्तान अब चाहता है कि सऊदी अरब लोन के अलावा उनके देश में निवेश करे लेकिन वह कोई ठोस प्लान नहीं दे पा रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान में सऊदी अरब का निवेश रुका हुआ है। इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान में इस साल केवल करीब 1 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ है। इसे पाकिस्तान की सरकार बढ़ाने के लिए सऊदी अरब की ओर उम्मीद के साथ देख रही है।
Home / News / रमजान में कटोरा लेकर पहुंचे शहबाज शरीफ को सऊदी प्रिंस ने पकड़ाया झुनझुना, खाली हाथ लौटने को मजबूर