Friday , August 8 2025 9:56 AM
Home / News / ईरान के खिलाफ जगह और समय हम चुनेंगे… इजरायल ने भारत के स्टाइल में दी धमकी, जानें क्‍या है नेतन्‍याहू का प्‍लान

ईरान के खिलाफ जगह और समय हम चुनेंगे… इजरायल ने भारत के स्टाइल में दी धमकी, जानें क्‍या है नेतन्‍याहू का प्‍लान


इजरायल ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमले के बाद ईरान को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। इजरायल ने कहा, “हमले की कीमत चुकानी होगी। इसके लिए जगह व समय हम अपने हिसाब से चुनेंगे।” इजरायल की इस धमकी ने 5 साल पहले भारत की उस चेतावनी की याद दिला दी है जिसके कुछ ही दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। पुलवामा हमले के बाद भारत ने कहा था कि इसका जवाब जरूर दिया जाएगा और इसके लिए समय, जगह हम चुनेंगे। रविवार को हमले के बाद इजरायल की ईरान की चेतावनी बिलकुल उसी जैसी थी। आइए पहले जानते हैं कि भारत ने पाकिस्तान को क्या कहा था।
भारत ने दी थी पाकिस्तान को चेतावनी – 14 फरवरी 2019 के पाकिस्तान से भेजे आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले में विस्फोटकों से भरी कार भिड़ा दी थी। इस हमले में 44 जवानों की मौत हुई थी, जबकि 20 घायल हुए थे। हमले के बाद भारत के तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा था कि “आतंकी हमले का जवाब देने के लिए समय और स्थान भारत चुनेगा। इसकी अच्छे से तैयारी के साथ उचित योजना बनाई जाएगी।” जनरल सिंह ने कहा था कि यह जल्दबाजी में नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा था, “ओसामा (बिन लादेन) को भी एक दिन में नहीं मारा गया था, जबकि अमेरिका जानता था कि वह पाकिस्तान में ही छिपा हुआ है। इसलिए इंतजार कीजिए और देखिए क्या होता है।” इसके कुछ दिन बाद ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर बालाकोट तक पहुंचकर आतंकी कैंपों को सफाया कर दिया था।
इजरायल ने ईरान को क्या कहा? – इजरायल की वार कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने हमले के बाद कहा, “ईरान के खिलाफ हम एक क्षेत्रीय गठबंधन बनाएंगे और अपने हिसाब से सही समय पर इस हमले की कीमत वसूलेंगे।” उन्होंने आगे कहा, अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें खासतौर पर इस समय रणनीतिक गठबंधन और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने हमला नाकाम किए जाने को बड़ी उपलब्धि बताया।