Friday , August 8 2025 3:19 PM
Home / News / ईरान ने ठीक किया, सारी दुनिया के मुस्लिम मुल्क दें साथ… इजरायल पर हमले के बाद क्या बोले पाकिस्तानी

ईरान ने ठीक किया, सारी दुनिया के मुस्लिम मुल्क दें साथ… इजरायल पर हमले के बाद क्या बोले पाकिस्तानी


ईरान के इजरायल पर हमले की दुनियाभर में चर्चा है। इजरायल पर शनिवार-रविवार को ईरान की ओर से किए गए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए गए। इससे पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के राजनयिक दफ्तर पर इजरायल की ओर से हमला हुआ था। ईरान के हमले के बाद दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात बनते दिख रहे हैं। पाकिस्तान के यूट्यूबर सुहेब चौधरी ने अपने चैनल के लिए लोगों से बात की है। सुहेब ने पाकिस्तान के लोगों से बात की तो कई ज्यादातर ने ईरान का समर्थन किया। साथ ही पाकिस्तान की फौज को भी ईरान का साथ देने के लिए कहा है।
सुहेब चौधरी से बात करते हुए हैदर अली ने कहा, ‘ईरान ने इजरायल पर हमला करके बिल्कुल ठीक किया। अब इससे आगे बढ़ते हुए सारे मुस्लिम मुल्कों को इकट्ठा होकर इजरायल पर हमला बोल देना चाहिए। इजरायल लगातार मुसलमानों पर जुल्म कर रहा है। ईरान के बाद पाकिस्तान और दूसरे मुल्कों को भी इस पर रिएक्शन देना चाहिए। दुनिया के सारे मुसलमान देश जिस तरह से चुप हैं, वो शर्म की बात है। गाजा पर जिस तरह का जुल्म है, उसके बाद तो ईरान ने जवाब देकर बहुत ठीक किया।
इजरायल के प्रोडक्ट का भी बायकॉट किया – ईरान-इजरायल में संघर्ष पर भारत ने दोनों देशों से तनाव को ना बढ़ाने की अपील की है। इस पर यासीन ने कहा, ‘गड़बड़ तो इजरायल की ओर से हो रहा है। इजरायल को कोई क्यों नहीं समझा रहा है। गाजा में सबसे पहले जंग रुकनी चाहिए, सबको देखना चाहिए कि वहां किस तरह से बच्चे और औरतें मर रही हैं। इजरायल पर दुनिया दबाव डाले कि गाजा में जुल्म को रोके। इजरायल को भी दुनिया देखे और अमन की बात करे। अब ईरान ने हमला कर दिया तो सबको अमन की बातें याद आईं।’
अयूब नाम के शख्स ने सुहेब से कहा कि यहूदी लॉबी दुनियाभर में मुसलमानों को मार रही है। इजरायल और अमेरिका ने जो गठजोड़ बना लिया है, वो बहुत नुकसान दुनिया का कर रही है। दुनिया के मुसलमानों को ये सोचना चाहिए कि कैसे इजरायल को कमजोर किया जाए। कम से कम इजरायल के तमाम प्रोडक्ट को हम बायकॉट करना चाहिए ताकि माली तौर पर उनकी कमर टूटे।