Friday , August 8 2025 3:19 PM
Home / News / इजरायली हमले का डर, ईरानी सेना अपने जहाजों को दे रही सुरक्षा, सीरिया से निकाल लिए सैन्य अधिकारी

इजरायली हमले का डर, ईरानी सेना अपने जहाजों को दे रही सुरक्षा, सीरिया से निकाल लिए सैन्य अधिकारी


ईरानी नौसेना के कमांडर शाहराम ईरानी ने बुधवार को कहा कि ईरान की नौसेना अदन की खाड़ी और लाल सागर के मध्य ईरानी वाणिज्यिक जहाजों की सुरक्षा कर रही है, क्योंकि इजरायल क्षेत्र में ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। रविवार के शुरुआती घंटों में ईरान ने इजरायल पर जोरदार हमला किया था। इजरायल पर ईरान ने सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमला बोला था। इस हमले के बाद से ही चिंता जताई जा रही है कि इजरायल भी ईरान पर हमला करेगा।
ईरान ने कहा कि नौसेना का जमारन पोत अदन की खाड़ी में है और लाल सागर तक अपनी मौजूदगी रखेगा। जमरान फ्रिगेट ईरान के अधिक एडवांस्ड मिसाइलों और सेंसरों की श्रृंखला से लैस है। ईरान को इस बात की चिंता है कि इजरायल उसके जहाजों को निशाना बना सकता है। इसके अलावा इजरायली हमलों की संभावना को देखते हुए ईरान ने सीरिया में साइटों से इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कर्मियों को निकालना भी शुरू कर दिया है।
हमले की तैयारी कर रहा इजरायल – वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी सीरिया में घटा दी है। वहीं खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए सीरिया और इजरायली बॉर्डर पर कर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। इजरायली कार्रवाई को लेकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने बुधवार को कहा कि हमले के जवाब में इजराइल ‘कार्रवाई करने का निर्णय ले रहा है।’ इस बीच, ईरान ने चेतावनी दी कि उसके क्षेत्र में किसी छोटे से हमले का भी कठोर जवाब दिया जाएगा। इजराइल ने ईरान के अभूतपूर्व हमले का जवाब देने का संकल्प लिया है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि कार्रवाई कब और कैसे की जाएगी।