ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बुधवार को धमकी दी कि अगर उनके देश पर छोटा सा भी हमला होता है तो तगड़ा और कठोर जवाब मिलेगा। ईरानी राष्ट्रपति की धमकी उस समय आई है जब ईरान के इजरायल पर हमले के बाद मध्य पूर्व में बड़ी जंग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इजरायल ने कहा है कि वह ईरान पर जवाबी सैन्य कार्रवाई जरूर करेगा। इजरायल की वार कैबिनेट ने भी इसे मंजूरी दे दी है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तो अमेरिका और पश्चिमी देशों के दबाव के आगे भी झुकने से इनकार कर दिया और कहा कि इजरायल अपनी रक्षा का फैसला खुद करेगा।
बुधवार को तेहरान में सेना की सालाना वार्षिक परेड में ईरानी राष्ट्रपति रईसी ने कहा, “हमले ने यहूदी शासन (इजरायल) के वैभव को खत्म कर दिया है।” परेड में ईरान की रेगुलर सेना और एलीट फोर्स इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर दोनों शामिल हुए थे। इजरायल पर हमले को ईरान ने ‘ऑनेस्ट प्रॉमिस’ नाम दिया था। रईसी ने कहा ऑनेस्ट प्रॉमिस ने दिखाया है कि हमारे सैन्य बल तैयार हैं। इस दौरान नौसेना के मुख्य अधिकारी ने घोषणा की कि वह लाल सागर में ईरानी वाणिज्यिक जहाजों के लिए सुरक्षा बढ़ा रहे हैं क्योंकि महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग पर तनाव बना हुआ है।
Home / News / इजरायल ने अगर छोटा भी हमला किया तो… ईरान ने दी नेतन्याहू को अंजाम भुगतने की धमकी, रईसी ने बताया अपना प्लान