Friday , December 26 2025 6:40 PM
Home / News / ईरान के बाद अब क्या इराक में इजरायल ने बोला हमला? सैन्य अड्डे पर बड़ी एयर स्ट्राइक में एक की मौत, हथियारों का गोदाम तबाह

ईरान के बाद अब क्या इराक में इजरायल ने बोला हमला? सैन्य अड्डे पर बड़ी एयर स्ट्राइक में एक की मौत, हथियारों का गोदाम तबाह


इराक में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के सैन्य अड्डे पर हमला हुआ है। यह ईरान समर्थित एक मीलिशिया है। एयर स्ट्राइक में इसके हथियारों वाला गोदाम भी हिट हुआ है। इजरायल और अमेरिका दोनों ने ही इस एयर स्ट्राइक से इनकार किया है। एक दिन पहले ईरान पर इजरायल ने हमला किया था।
इराक में एक सैन्य अड्डे पर हमला हुआ है। शुक्रवार को बगदाद के दक्षिण में इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (PMF) की ओर से इस्तेमाल किए गए मिलिट्री बेस पर हवाई हमला हुआ। इसमें एक की मौत हो गई और छह घायल हो गए। इराकी मीडिया ने दावा किया कि यह हमला मिलिशिया से संबंधित सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर कई ड्रोन के जरिए किया गया था। यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दो अलग-अलग हमले किए गए। PMF के दो सूत्रों ने दावा किया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन भौतिक क्षति हुई है।
पास के हिल्ला शहर के एक अस्पताल से आई खबर में कहा गया कि PMF का एक सैनिक मारा गया और छह घायल हो गए। हालांकि PMF ने अपने बयान में इसे मानने से इनकार किया है। PMF ने बयान में कहा, ‘विस्फोट से भौतिक क्षति हुई है और चोट आई है।’ बगदाद से लगभग 50 किमी दक्षिण में इस्कंदरिया शहर के पास कलसो सैन्य अड्डे पर पीएमएफ के मुख्यालय को निशाना बनाया गया। अल हदाथ की रिपोर्ट के मुताबिक हमला तीन F-35 जेट्स के जरिए किया गया था।
अमेरिका ने हमले से किया इनकार – स्पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने एक बयान में कहा कि उसने इस हमले में भाग नहीं लिया है, लेकिन हमले की रिपोर्टों की निगरानी की जा रही है। गठबंधन ने एक बयान में कहा, ‘गठबंधन बलों ने इराक में किसी भी स्थान पर हमला नहीं किया और न इसमें हिस्सा लिया। हम इस घटना की निगरानी कर रहे हैं और अपने इराकी सहयोगियों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।’ एक रिपोर्ट में कहा गया कि दर्जनों अमेरिकी और इजरायली विमान कथित तौर पर इराक के आसपास उड़ान भर रहे थे।
किसने किया हवाई हमला? – दो सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि वह नहीं जानते कि हवाई हमले के लिए कौन जिम्मेदार था। अमेरिका के साथ इजरायल ने भी बमबारी से इनकार किया है। जनवरी 2024 में अमेरिका ने ऐन अल-असद हवाई अड्डे पर एक हवाई हमले को नाकाम कर दिया था। यहां अमेरिका और अन्य अंतरराष्ट्रीय बल मौजूद हैं। सीरिया में 900 और इराक में 2,500 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। अमेरिका का दावा है कि उसका मिशन यहां इस्लामिक स्टेट को फिर से खड़ा होने से रोकने की कोशिश करने वाले स्थानीय बलों को सलाह और सहायता देना है।