
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनकी पत्नी बुशरा को खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिया गया। इमरान खान ने अदालत के सामने ये दावा किया है। उन्होंने कहा कि बुशरा को टॉयलेट क्लीनर मिलाकर खाना दिया जा रहा था। इस खाने की वजह से उनके पेट में जलन और दूसरी दिक्कते हुईं और लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। इमरान खान ने जज नासिर जावेद राणा की अदालत के सामने ये बातें कही हैं।
क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पर कई मामलों चल रहे हैं। वह इस समय रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी पर भी तोशाखाना केस चल रहा है। बुशरा बीबी को नजरबंद करने के लिए उनके घर को ही सब-जेल में बदला गया। अदालत में 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई के दौरान उन्होंने पत्नी को खराब खाना दिए जाने की बात कही है।
अदालत ने पसंद के डॉक्टर से जांच के दिए आदेश – इमरान खान ने कहा कि शौकत खानम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर असीम यूसुफ ने शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में बुशरा बीबी के टेस्ट कराने के लिए कहा था। इमरान ने कहा कि जेल प्रशासन पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में टेस्ट करने पर अड़ा है। इसके बाद अदालत ने डॉक्टर यूसुफ को इमरान खान और बुशरा बीबी की मेडिकल जांच करने का आदेश दिया।
जनरल मुनीर के खिलाफ बोलने की सजा, पाकिस्तानी सेना का कोर कमांडर ‘बर्खास्त’, 2025 में बनने वाले थे आर्मी चीफ
इससे पहले 15 अप्रैल को, बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से उनकी पसंद के निजी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की अनुमति देने का अनुरोध किया था। वह यह पता लगाना चाहती थी कि क्या जेल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए भोजन के माध्यम से उसे जहर दिया जा रहा है। बुशरा बीबी ने दावा किया कि वह सीने में जलन और गले और मुंह में दर्द से पीड़ित थीं। बुशरा बीवी को जहर दिए जाने का आरोप लगाते हुए हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि बुशरा बीबी को कुछ होता है तो इसके लिए पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
इमरान खान के जेल जाने के बाद उनकी पार्टी पीटीआई के नेताओं ने कई बार उनके और बुशरा के साथ अनहोनी का अंदेशा जाहिर किया है। इस साल फरवरी में पीटीआई महिला विंग की अध्यक्ष कंवल शौजाब ने कहा था कि बुशरा को हानिकारक और घटिया भोजन दिए जाने की वजह उन्हें गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में बानी गाला में नजरबंद बुशरा के जीवन और स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है।
Home / News / बुशरा को खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिया गया… इमरान खान का अदालत के सामने सनसनीखेज दावा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website