
तेल अवीव: इजरायल इस समय हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है। इस बीच इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान में अपना एक्शन तेज कर दिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि इजरायली सेनाएं दक्षिणी लेबनान में ‘आक्रामक कार्रवाई’ कर रही हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इजरायल की सेना ने बॉर्डर क्रॉस किया है या नहीं? गैलेंट ने एक बयान में कहा, ‘सीमा पर कई बल तैनात हैं और सेना पूरे दक्षिणी लेबनान में आक्रामक कार्रवाई कर रही है।’ उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि महीनों की हिंसा में हिजबुल्लाह के आधे कमांडरों को खत्म कर दिया गया है।
उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई कि आखिर कितने कमांडर मारे गए और कितने बचे हुए हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि बचे हुए आधे या तो छिपे हुए हैं या फिर मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। एक दूसरे बयान में सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 40 ठिकानों पर हमला किया है। बयान में कहा गया है, ‘कुछ समय पहले IDF के लड़ाकू विमानों और तोपखानों ने दक्षिणी लेबनान में ऐता अल-शाब के आसपास भंडारण सुविधाओं और हथियारों सहित लगभग 40 ठिकानों पर हमला किया।’
इजरायल ने की 13 एयर स्ट्राइक – सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला करने के लिए बॉर्डर के करीब बुनियादी ढांचे बनाए हैं। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने पुष्टि की है कि ऐता अल-शाब और आसपास के गांवों में 13 से ज्यादा हवाई हमले किए गए। एयर स्ट्राइक तब की गई जब बुधवार को हिजबुल्लाह ने पुष्टि की थी कि उसने सीमा पार से इजरायल पर रॉकेट दागे हैं। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, ‘इजरायली दुश्मन के हमले की प्रतिक्रिया के तौर पर हिजबुल्लाह लड़ाकों ने उत्तरी इजरायल के सीमावर्ती गांव पर दर्जनों कत्युशा रॉकेट दागे।’
अब तक 380 लोगों की मौत – 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ है। लेबनान के हिजबुल्लाह की ओर से भी समय-समय पर हमला किया जाता रहा है। इजरायली पलटवार में अब तक 380 लोगों की मौत हुई है। इसमें ज्यादातर हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं। लेकिन 72 नागरिक भी मारे गए हैं। इजरायल का कहना है कि उसकी तरफ 11 सैनिक और 8 नागरिक मारे गए हैं। इजरायल की सेना हमास के साथ गाजा पट्टी में लड़ रही है। अब इजरायल गाजा पट्टी के रफाह क्रॉसिंग की ओर बढ़ सकती है, जहां लाखों लोगों ने शरण ले रखी है।
Home / News / हिजबुल्लाह पर कहर बनकर बरस रहा इजरायल, 40 जगहों पर किए हमले में आधे कमांडरों का सफाया, मैदान छोड़कर भाग रहे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website