
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी का जोरदार स्वागत करने वाले पाकिस्तान पर अमेरिका बुरी तरह भड़क गया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवाधिकारों के हालात को लेकर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। इसके बाद पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय बौखला गया है और उसने अमेरिका पर अप्रत्याशित हमला बोला है। पाकिस्तान ने मानवाधिकार पर अमेरिका की रिपोर्ट को ‘अनुचित, गलत सूचना पर आधारित और जमीनी हालात से पूरी तरह से हटकर करार दिया है।’ पाकिस्तान ने कहा कि अमेरिकी रिपोर्ट गलत तथ्य पर आधारित है। पाकिस्तान ने कश्मीर और गाजा का जिक्र करके कहा कि अमेरिका दोहरा रवैया अपना रहा है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह रिपोर्ट निष्पक्षता में कमी को दिखाता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने अमेरिका के कथित दोहरे चरित्र की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक है कि इस रिपोर्ट में गाजा और कश्मीर के मानवाधिकारों के हालात को या तो अनदेखा किया गया है या फिर कम करके दिखाया गया है। पाकिस्तान ने दावा किया गाजा और कश्मीर मानवाधिकारों के उल्लंघन के अरजेंट हॉट स्पॉट बन गए हैं। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि यह रिर्पोट पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।
अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में क्या-क्या कहा? – पाकिस्तान ने कहा कि गाजा में 33 हजार लोगों की हत्या कर दी गई जिसे रिपोर्ट में अनदेखा किया गया है। अमेरिका ने इस नरसंहार पर चुप्पी साध रखी है। इससे पहले अमेरिका ने साल 2023 के लिए अपनी मानवाधिकार रिपोर्ट में कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही लोगों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को डरा रहे हैं। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान और भारत दोनों को मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन करने वाला बताया गया है। पाकिस्तान के बारे में कहा गया है कि यहां पर एक के बाद एक आने वाली सरकारें जबरन लोगों को गायब करवा रही हैं। साल 2011 के बाद से करीब 10 हजार लोग लापता हो गए हैं।
पाकिस्तान के इस बौखलाहट के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उनकी कोई टेंशन नहीं है। असल में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सिर्फ मानवाधिकार उल्लंघन ही मुद्दा नहीं है। अमेरिका ने पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को मदद करने वाली कई चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने इजरायल पर हमले के बाद ईरान के राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया। यही नहीं पाकिस्तान ने ऐलान किया है कि वह ईरान के साथ बिजनस को 10 अरब डॉलर तक पहुंचाएगा। इसके बाद अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। इससे पाकिस्तान की सरकार बौखला रही है। पाकिस्तान को आईएमएफ से लोन लेने के लिए अमेरिका के मदद की जरूरत है।
Home / News / ईरान, मिसाइल, मानवाधिकार… अमेरिका ने चलाया डंडा तो बौखलाया पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर उगला जहर, तनाव
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website