
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का मामला बीते साल काफी चर्चा में रहा था। अपने प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पहुंची अंजू की शादी वहां करा दी गई थी। अंजू का वीजा भी बढ़ा दिया था। इसी तरह से एक सऊदी लड़की भी वीजा लेकर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान आई थी। पाकिस्तान की सरकार ने उसे वापस भेज दिया है। बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर इस्लामाबाद से अगवा की गई सऊदी महिला को कराची से सुरक्षित बरामद किए जाने के बाद शुक्रवार को उसे सऊदी अरब वापस भेज दिया गया है।
इस्लामाबाद पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अपहृत सऊदी महिला को कराची में बरामद किया गया। इसके बाद शुक्रवार को वापस सऊदी अरब भेज दिया गया है। इस केस में मामले में अपहरण का मामला लड़की के पति पर ही है। लड़की का पति अभी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने कहा है कि वह आरोपी की रिमांड मांगेगी। इसके लिए उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज – पाक अखबार आज टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रारंभिक जांच के दौरान पाया कि दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। जब दोनों को कराची से इस्लामाबाद वापस लाया जा रहा था, तब उनकी शादी की बात सामने आई। बता दें कि सऊदी महिला के कथित अपहरण का मामला 18 अप्रैल को सऊदी अरब दूतावास स्टाफ के एक सदस्य बद्र अलहरबी की शिकायत के आधार पर इस्लामाबाद के मार्गल्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
Home / News / अंजू को फातिमा बनाकर शादी कराई, सऊदी लड़की के मामले में घुटनों पर आया पाकिस्तान, प्रेमी से छीन वापस भेजा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website