Friday , November 22 2024 4:31 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जीनत अमान से शादी करना चाहते थे ‘निकाह’ फेम दीपक पाराशर, बोले- आज भी फीलिंग्स हैं पर मां ने बसने नहीं दिया घर

जीनत अमान से शादी करना चाहते थे ‘निकाह’ फेम दीपक पाराशर, बोले- आज भी फीलिंग्स हैं पर मां ने बसने नहीं दिया घर


देश के पहले मिस्टर इंडिया रहे दीपक पाराशर ने एक इंटरव्यू में जीनत अमान के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है। फिल्म ‘निकाह’ से रातोंरात स्टार बने दीपक पाराशर ने बताया कि वह जीनत अमान से बेहद प्यार करते थे। उन्हें अपनी दुल्हन बनाना चाहते थे, पर उनकी मां ने उनका घर बसने नहीं दिया। दीपक पाराशर ने यह भी कहा कि उनके मन में जीनत अमान के लिए आज भी फीलिंग्स हैं।
Deepak Parashar ने जीनत अमान के साथ फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ में काम किया था। इसी फिल्म के दौरान वो एक-दूसरे के करीब आ गए थे, और प्यार करने लगे थे। दीपक पाराशर ने ‘टाइम्स नाऊ’ को दिए इंटरव्यू में Zeenat Aman संग अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की, जिसमें शादी न हो पाने की टीस भी साफ नजर आई।
जीनत अमान ने झेला है अंतहीन दर्द, पहले पति पर लगाए थे सनसनीखेज आरोप! क्‍या इसलिए कर रहीं लिव-इन की पैरोकारी?
मां ने नहीं बसने दिया था घर, कहा- जीनत से शादी की तो सफल नहीं होगे – दीपक पाराशर ने कहा, ‘जीनत अमान और मैं दोस्त थे और हम एक-दूसरे के साथ अपने सुख-दुख बांटते थे। हम दिन-ब-दिन करीब आते गए, लेकिन मेरी मां ने इस पर फुल स्टॉप लगा दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर तुम उससे शादी करोगे तो सफल नहीं होओगे। मैं असमंजस में था।’
क्या एक्टर दीपक पाराशर आपको याद हैं? वह फिल्म ‘निकाह’ में एक्ट्रेस सलमा आगा के पति बने थे। फिल्म के साथ-साथ दीपक पाराशर और सलमा आगा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस फिल्म ने दीपक पाराशर को देशभर में मशहूर कर दिया था। दीपक पाराशर एक मशहूर एक्टर ही नहीं, बल्कि देश के पहले मिस्टर इंडिया भी रह चुके हैं। लेकिन एक हादसे ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी थी। दीपक पाराशर अब कहां और किस हाल में हैं, जानते हैं? तस्वीरें साभार: Twitter@dparasherdp and www.facebook.com/IconicstarsDP
दीपक पाराशर ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में 70 के दशक में की थी। इसके बाद उन्होंने 1980 में फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से एक्टिंग डेब्यू किया। अपने करियर में दीपक पाराशर ने दर्जनों फिल्में कीं, पर पहचान ट्रिपल तलाक पर बनी फिल्म ‘निकाह’ से मिली थी। बाद में वह ‘दाता’, ‘पुरानी हवेली’, ‘अरमान’, ‘मकसद’, ‘आवाम’ और ‘तवायफ’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
दीपक पाराशर कॉलेज के दिनों में मिस्टर दिल्ली रहे और फिर मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। वह मिस्टर इंडिया बन गए। यह 1976 की बात है। उसी साल नफीसा अली मिस इंडिया चुनी गई थीं।
​मिस्टर इंडिया बनने के बाद दीपक पाराशर देशभर में छा गए, और उन्हें हर तरफ से फिल्मों और मॉडलिंग के ऑफर आने लगे। उस समय दीपक पाराशर कई ब्रांड्स के एंबेसेडर बन गए। फिर 1980 में दीपक पाराशर ने फिल्मों में एंट्री की। फोटो
अपने करियर में दीपक पाराशर ने 50 से भी अधिक फिल्मों में काम किया। वह कई टीवी सीरियलों का भी हिस्सा रहे। उन्होंने टीवी की दुनिया में ‘कहीं तो होगा’ से कदम रखे थे। दीपक पाराशर ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में भी नजर आए थे। उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘कानून’ और ‘रिश्ते’ जैसे कई टीवी सीरियल किए।
दीपक पाराशर ने ‘बिग बॉस’ में यह खुलासा करके सनसनी मचा दी थी कि वह गे यानी समलैंगिक हैं। इस खुलासे के बाद हर तरफ हलचल मच गई थी।
हालांकि दीपक पाराशर ने सरिता नाम की एक फैन से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम राधिका है।
साल 1986 में दीपक पाराशर के साथ एक ऐसा जानलेवा हादसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। तब एक्टर परिवार के साथ दुबई गए थे, जहां उन्हें ‘निकाह’ के लिए बेस्ट एक्टर के कला रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना था। वह बोट राइड का मजा ले रहे थे कि तभी नाव पलट गई। दीपक पाराशर को गंभीर चोट आई और उनके साथ मौजूद दो लोगों की मौत हो गई।
IMDB के मुताबिक, दीपक पाराशर की बाईं टाग बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था। टांग काटने की नौबत आ चुकी थी। डॉक्टरों को लगा कि दीपक पाराशर को गैंगरीन हो गया है। लेकिन काफी मशक्कत के बाद दीपक पाराशर को बचा लिया गया। टांग का इलाज हो गया और उसे काटना नहीं पड़ा।
​लेकिन दीपक पाराशर व्हीलचेयर पर आ गए। कई प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए। इस मुश्किल घड़ी में तब और दुखों का पहाड़ टूटा जब पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई। पर माता-पिता ने दीपक पाराशर का साथ दिया। दीपक पाराशर को पूरी तरह ठीक होने में तीन साल का समय लग गया।
दीपक पाराशर एक्टिंग से कोसों दूर थे, लेकिन 2023 में उन्होंने फिल्मों और OTT की दुनिया में वापसी की है। फरवरी 2023 में दीपक पाराशर ने नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट की शूटिंग की थी।
दीपक पाराशर ने बताया क्यों छोड़ा जीनत अमान का साथ – दीपक पाराशर से जब पूछा गया कि उन्होंने फिर जीनत अमान का साथ क्यों छोड़ दिया, तो वह बोले, ‘ऐसा इसलिए था क्योंकि उनके साथ बहुत कुछ चल रहा था और इसलिए उन्हें अकेले छोड़ने की ज़रूरत थी। हमने इसके बारे में कुछ बातचीत भी की और उन्होंने मुझे बताया था कि वह इसके बारे में श्योर नहीं थीं क्योंकि वह केस लड़ रही थी और खुद को बर्बाद महसूस कर रही थीं।’ मालूम हो कि संजय खान के साथ बिगड़ते रिश्ते ने जीनत अमान की जिंदगी खराब कर दी थी। वह निजी स्तर पर मुश्किल हालातों से गुजर रही थीं।
जीनत अमान के लिव-इन रिलेशनशिप कमेंट पर भड़के मुकेश खन्ना, दी हिदायत- सोच-समझकर बोलना चाहिए
‘मुझे अचानक पता चला कि मजहर और जीनत ने शादी कर ली’ -बाद में जीनत अमान ने एक्टर मजहर खान से शादी कर ली। हालांकि साल 1998 में उनका तलाक हो गया था। दीपक पाराशर ने बताया कि उन्होंने जीनत से दूरी बनाई, तो मजहर खान ने उनका दामन थाम लिया। मजहर के हाथ में किसी तरह से जीनत अमान की कमजोर नब्ज आ गई। दीपक पाराशर बोले, ‘और फिर अचानक मुझे पता चला कि उनकी (जीनत अमान और मजहर खान) शादी हो गई है। लेकिन मजहर के साथ भी उनका मुश्किल वक्त बीता।’
जीनत अमान से बेहद प्यार करते थे देश के पहले मिस्टर इंडिया दीपक पाराशर, चाहकर भी इस कारण नहीं कर सके शादी
एक्टर दीपक पाराशर याद हैं? लोग उन्हें आज भी फिल्म ‘निकाह’ के लिए याद करते हैं, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन दीपक पाराशर ने और भी कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से एक ‘इंसाफ का तराजू’ भी है। फिल्म में उनकी जोड़ी जीनत अमान के साथ थी। दोनों की केमिस्ट्री न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर पसंद की गई, बल्कि ऑफस्क्रीन भी उनके इश्क के चर्चे थे। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि दीपक पाराशर, जीनत अमान से शादी करना चाहते थे। दीपक पाराशर ने अब ‘इंसाफ का तराजू’ 44 साल बाद जीनत अमान संग अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही बताया कि वह चाहकर भी जीनत अमान से शादी क्यों नहीं कर सके।
दीपक पाराशर ने हाल ही सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जीनत अमान के प्रति अपने प्रेम का जिक्र किया और कहा कि वह और जीनत एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे। एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसलिए शादी नहीं कि क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि पत्नी भी फिल्मी दुनिया से हो। फोटो: Siddharth Kannan/YouTube
​दीपक पाराशर ने कहा, “जीनत हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या जीनत अमान के लिए उनके मन में रोमांटिक फीलिंग थीं, तो वह बोले, ‘बहुत-बहुत रोमांटिक फीलिंग थीं। हम बहुत करीब थे।