Thursday , January 15 2026 9:12 PM
Home / News / कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों के मामलों पर एस्ट्राजेनेका कंपनी ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- उन लोगों से सहानुभूति, जिनके…

कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों के मामलों पर एस्ट्राजेनेका कंपनी ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- उन लोगों से सहानुभूति, जिनके…


एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट को लेकर कई तरह की चिंताएं सामने आई हैं। कंपनी ने माना है कि कुछ मामलो में वैक्सीन के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ब्रिटेन की एक अदालत में दवा कंपनी के खिलाफ 100 मिलियन पाउंड के क्लास एक्शन मुकदमे में यह स्वीकार किया कि टीका थ्रोम्बोसिस थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) का कारण बन सकता है। इसके बाद दुनियाभर से सामने आई चिंताओं को देखते हुए फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मरीजों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। भारत में कोविशील्ड के नाम से वैक्सीन बनी है और लोगों को दी गई है।
एस्ट्राजेनेका की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है या जिन लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हुई हैं। रोगी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और नियामक अधिकारियों के पास टीकों सहित सभी दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट और कड़े मानक हैं।’ दुनियाभर की नियामक एजेंसियां इस बात को भी मानती हैं कि टीकाकरण के लाभ कुछ दुर्लभ मामलों में होने वाले दुष्प्रभावों से कहीं ज्यादा हैं।