
कनाडा में भारत के विरोध और खालिस्तान के समर्थन में एक और प्रदर्शन देखने को मिला है। कनाडा के ओंटारियो में खालिस्तान समर्थकों ने बड़ी रैली निकाली है। रैली में जमकर भारत विरोधी भड़काऊ नारे लगाए गए। इस दौरान कहा गया कि भारत जबरदस्ती पंजाब को अपने साथ रखे हुए है। पंजाब में जनमत संग्रह होना चाहिए और आम लोगों की राय के बाद ये फैसला होना चाहिए कि वह किसके साथ रहना चाहते हैं। कनाडा के ओंटारियो में हुए इस प्रदर्शन में शामिल लोग भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ के फोटो वाले पोस्टर भी लिए हुए थे। इन पोस्टरों पर भारत के पीएम और कैबिनेट मंत्रियों के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। दीवारों पर भी ये पोस्टर लगाए गए थे।
कनाडा में खालिस्तान के समर्थन में ऐसे समय में इस रैली को मंजूरी दी गई, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खुलकर खालिस्तानियों के समर्थन में दिख रहे हैं। ट्रूडो ने हाल ही में टोरंटो में खालसा दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम पर पूरी तरह से खालिस्तानियों का कब्जा था। कार्यक्रम में भारत विरोधी बैनरों और अलगाववादी झंडों के साथ खालिस्तान समर्थकों की भरमार थी। ट्रूडो का मंच पर स्वागत भी खालिस्तान समर्थक में नारों के साथ हुआ। इस दौरान उन्होंने खालिस्तानियों को प्रदर्शनों के लिए खुली छूट का इशारा करते हुए कहा कि कनाडा में खालिस्तान का समर्थन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाता है तो हमें इस पर आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी जो भी मान्यताएं हैं, उसके लिए आपको समर्थन मिलेगा। हमारा काम राजनीतिक विरोध पर नकेल कसना नहीं है, हम कनाडा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति देते हैं।
वैसाखी परेड में भी लगे थे भारत विरोधी नारे – इससे पहले वैसाखी परेड में कनाडा में अलगाववादी नारे और झंडे देखे गए थे। खालिस्तान के समर्थन में खुलकर भाषणों और नारों पर भारत की ओर से एतराज भी जताया गया है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था। भारत ने कनाडा में इस तरह से खालिस्तान समर्थकों को खुली छूट पर चिंता जाहिर की है।
भारत और कनाडा के बीच बीते साल जून के बाद से संबंधों में काफी ज्यादा तनाव देखा जा रहा है। कनाडा के सरे में जून में खालिस्तानी आंतकी हरदीप निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा की सरकार ने खुले मंच से ये कहा है कि इस हत्या के पीछे भारत का हाथ है। भारत ने इसे बेबुनियाद कहते हुए खारिज किया है लेकिन दोनों ओर से बयानबाजी लगातार होती रही है। इससे संबंधों में एक तनाव देखा जा रहा है।
Home / News / ट्रूडो ने फिर दिखाया खालिस्तान प्रेम, भारत विरोधी रैली को दी मंजूरी, खालिस्तानियों ने भारतीयों नेताओं की दी गीदड़भभकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website