
इजरायल के पड़ोसी देश जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला बेंजामिन नेतन्याहू सरकार पर भड़क गए हैं। अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे जॉर्डन के किंग ने राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ निजी मुलाकात के दौरान इजरायल को लेकर जमकर सुना दिया। किंग अब्दुल्ला ने कहा कि इजरायल का राफा अभियान फलस्तीनी नागरिकों के ‘नए नरसंहार’ की ओर ले जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह तत्काल इसे रोकने के लिए कदम उठाए। जॉर्डन खाड़ी देशों में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। ईरानी हमले के दौरान जॉर्डन के फाइटर जेट ने तेहरान के ड्रोन को अपने फाइटर जेट से मार गिराया था।
जार्डन के शाही कोर्ट से जारी बयान में कहा गया है, ‘किंग ने वाइट हाउस में इजरायली सेना के जमीनी सैन्य अभियान के दुष्परिणामों को लेकर चेतावनी दी है जो इस संघर्ष को पूरे क्षेत्र में ले जाएगा।’ इजरायल ने सोमवार को राफा में हवाई हमला किया और फलस्तीनी लोगों से कहा है कि वे शहर के इस इलाके को छोड़ दें। राफा में करीब 10 लाख लोग हैं जो पिछले 7 महीने से चली आ रही लड़ाई के बाद इस इलाके में आ गए हैं। रविवार को हमास ने एक बार फिर से अपनी मांग दुहराई कि बंदियों की रिहाई के बदले इजरायल को युद्ध को बंद करना होगा।
बाइडन ने इजरायली पीएम को किया था आगाह – इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने फोन करके नेतन्याहू से कहा था कि वह राफा में बड़ा सैन्य अभियान नहीं चलाएं। उन्होंने इससे पहले भी कई बार इजरायल से जोर देकर कहा है कि आम नागरिकों को लेकर बिना किसी प्लान के कोई भी सैन्य अभियान नहीं चलाएं। किंग अब्दुल्ला ने बाइडन के साथ मुलाकात के दौरान चेतावनी दी कि इजरायल का राफा पर हमला एक नए नरसंहार की ओर ले जा सकता है जहां 14 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित लोग हैं। किंग ने तत्काल सीजफायर लागू करने की मांग की है।
बता दें कि इजरायली नेताओं ने गाजा पट्टी के रफह शहर में एक सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है और इजराइली सेना अब क्षेत्र में हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह कदम हमास द्वारा यह घोषणा करने के कुछ घंटे बाद आया कि उसने मिस्र और कतर के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह प्रस्ताव “इजराइल की आवश्यक मांगों से बहुत दूर” था, लेकिन फिर भी वह संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत जारी रखने के लिए वार्ताकारों को भेजेगा। हमास ने सोमवार को घोषणा की कि उसने मिस्र और कतर के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इजराइल ने कहा कि वह प्रस्ताव का अध्ययन कर रहा है।
राफा में गाजा की आधी आबादी – इस वजह से यह निश्चित नहीं है कि गाजा में सात महीने से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कोई समझौता हुआ है या नहीं। आगे और भी रक्तपात की आशंका को रोकने के लिए समझौता आशा की पहली किरण था। कुछ घंटे पहले ही इजराइल ने लगभग 1,00,000 फलस्तीनियों को दक्षिणी गाजा शहर रफह को खाली करने का आदेश दिया था। इससे यह संकेत मिले थे कि जल्द ही हमला होगा। अमेरिका और इजराइल के अन्य प्रमुख सहयोगी देश राफा पर हमले का विरोध कर रहे हैं। इस शहर में लगभग 14 लाख फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं, जो गाजा की आधी से अधिक आबादी के बराबर है। हमास की घोषणा के बाद रफह में फलस्तीनी खुशी से झूम उठे थे। उन्हें इससे हमला टलने की उम्मीद थी।
Home / News / राफा हमला नरसंहार की ओर ले जाएगा… इजरायल के खिलाफ खुलकर आया मुस्लिम दोस्त देश, भड़के किंग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website