Sunday , December 21 2025 11:50 PM
Home / News / एनएसजी, अजहर मुद्दे द्विपक्षीय संबंधों में अवरोध नहीं बनने चाहिए: चीन

एनएसजी, अजहर मुद्दे द्विपक्षीय संबंधों में अवरोध नहीं बनने चाहिए: चीन

4
बीजिंग:चीन ने आज कहा कि एनएसजी की सदस्यता के भारतीय प्रयास और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर मतभेद दोनों देशों के संबंधों के विकास में अवरोधक नहीं बनना चाहिए।उसने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों पक्षों को एक दूसरे के प्रमुख हितों और बड़ी चिंताओं का सम्मान करना चाहिए।

भारत और चीन के उदय से दोनों देशों के लिए अप्रत्याशित अवसर पैदा होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की सराहना करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि ठोस और स्थिर सहयोग स्थापित करना दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा,‘‘जहां तक प्रधानमंत्री मोदी की सकारात्मक टिप्पणियों का सवाल है तो हम इसकी सराहना करते हैं।दोनों देशों के नेतृत्व एक दूसरे के निरंतर संपर्क में हैं और एक दूसरे से गहन बातचीत कर रहे हैं।’’

मोदी के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर हुआ ने कहा,‘‘इस बात को लेकर सहमति है कि साझा हित हमारे मतभेदों से परे हैं।’’मोदी ने कल ‘रायसीना संवाद-2’ में पड़ोस में एकजुटता से जुड़े अपने नजरिए को पेश किया था।एनएसजी की सदस्यता में भारत के प्रयास और मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित करवाने के प्रयासों में चीन की आेर से रूकावट डालने के बारे में पूछे जाने पर हुआ ने कहा कि ये दोनों बहुपक्षीय मुद्दे हैं और दोनों पक्षों को एक दूसरे पर अंगुली उठाने की बजाय एक दूजे के रूख को समझना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *