Tuesday , November 26 2024 3:06 AM
Home / Business & Tech / Google का नया Phone लॉन्च, खरीदें एक बार चलेगा 7 साल, ये 9 फीचर्स बनाते हैं सबसे अलग

Google का नया Phone लॉन्च, खरीदें एक बार चलेगा 7 साल, ये 9 फीचर्स बनाते हैं सबसे अलग


Google का नया स्मार्टफोन Pixel 8a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक इनोवेटिव फीचर्स वाला किफायती स्मार्टफोन है, जो 120Hz OLED स्क्रीन और Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है। इसमें ड्यूल 64MP कैमरा सेटअप के साथ AI फीचर्स दिए गए हैं।
Pixel 8a में गूगल का कस्टम Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट फ्लैगशिप Pixel 8 मॉडल में पाया जाता है। इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन 8GB फास्ट LPDDR5x रैम सपोर्ट के साथ आता है।
Google के AI फीचर्स की मदद से मैजिक एडिटर के साथ आसानी से फोटो एडिट कर पाएंगे। फोन से वीडियो में चेहरे को ब्लर कर पाएंगे। वॉइस से मैसेज टाइप कर पाएंगे।
यह इस सीरीज का सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन है, जो मेटल फ्रेम और स्क्रैच रेजिस्टेंट गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आएगा। इसमें IP67 वाटर और डस्ट रेटिंग दी गई है। इसमें एल्युमिनियम हाउजिंग और मैट ब्लैक के साथ रिसाइकिल मैटेरियल का यूज किया गया है।
फोन में 4492 mAh की बैटरी मिली है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन 24 घंटे तक चलेगा। इमसें फास्ट चार्जिंग के साथ 18W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।
फोन में 7 साल सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट दिया गया है। इसके अलावा फीचर ड्रॉप अपडेट दिया गया है। यह सारे फीचर इसे फ्यूचर प्रूफ स्मार्टफोन बनाते हैं। क्योंकि आमतौर पर सारे स्मार्टफोन में 3 से 4 साल का अपडेट दिया जाता है।
Pixel 8a में 64MP का मेन सेंसर है। सेल्फी के लिए 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीडियो कैप्चर के लिए, Pixel 8a टाइम लैप्स, स्लो-मो और स्मूथ, सिनेमैटिक फुटेज के लिए कई स्थिरीकरण मोड के साथ 60fps तक 4K रिकॉर्डिंग का समर्थन करता है।
Pixel 8a में 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.1-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एचडीआर सपोर्ट के साथ 1400 निट्स ब्राइटनेस और इमर्सिव विजुअल दिए गए हैं
Google Pixel 8a स्मार्टफोन में टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। यह एंटी-फिशिंग सिक्योरिटी के साथ आता है। इसमें Google One की ओर से वीपीएन दिया गया है। इसे फेस अनलॉक या अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से अनलॉक कर पाएंगे।
क्या खर्च करना चाहेंगे 52,999 रुपये – Google Pixel 8a की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। इसकी भारत में बिक्री 7 मई 2024 की रात 9:30 बजे से शुरू होगी। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे, जबकि बिक्री 14 मई 2024 की सुबह 6:30 बजे शुरू होगी। Pixel 8a के 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये होगी, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।